दिल्ली विधानसभा में लगी अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद पद्मभूषण बहुगुणा की स्मृति गैलरी
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद पद्मभूषण स्व. सुंदरलाल बहुगुणा की याद में दिल्ली विधानसभा में स्मृति गैलरी तैयार की गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने इस गैलरी का उद्घाटन 14 जुलाई को करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर बहुगुणा के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है।
गौरतलब है कि टिहरी निवासी सुंदरलाल बहुगुणा (9 जनवरी सन 1927 – 21 मई 2021) भारत के एक महान पर्यावरण-चिन्तक एवं चिपको आन्दोलन के प्रमुख नेता थे। उन्होने हिमालय के पर्वतीय क्षेत्रों में वनों के संरक्षण के लिए संघर्ष किया। 1970 के दशक में पहले वे चिपको आन्दोलन से जुड़े रहे और 1980 के दशक से 2004 तक के दशक में टिहरी बाँध के निर्माण के विरुद्ध आन्दोलन से जुड़े रहे। इसी साल कोरोना संक्रमण से जंग जीतने के बाद अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और 21 मई को एम्स ऋषिकेेेश में उनका निधन हो गया। उनके नाम कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार दर्ज हैं। इधर,पद्मभूषण बहुगुणा के निधन पर दिल्ली सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए उनकी याद में विधानसभा में स्मृति गैलरी तैयारी की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी सूचना उनके ज्येष्ठ पुत्र वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा को भेजी और 14 जुलाई को गैलरी के उद्घाटन पर परिजनों के साथ आमंत्रित किया है।