उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने क्यों की सांसद निशंक की तारीफ
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत यूं ही हर किसी के दिल मे राज नहीं करते। उनकी खूबी है कि वह सही समय पर विरोधियों को जवाब और तारीफ करने से भी पीछे नहीं रहते। उत्तराखंड के हित को लेकर वह दलगत राजनीति से ऊपर सोचते हैं। यही कारण है कि हाल ही में युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफ के बाद हरीश रावत ने अपनी फेसबुक वॉल पर कुछ दिन पहले पीएम मोदी कैबिनेट के टॉप मिनिस्ट्री से हटाये गए डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की प्रतिभा की खुलकर तारीफ लिख डाली। सोशल मीडिया में पूर्व सीएम की अपने प्रतिद्वंद्वी की तारीफ लिखने की चर्चाएं हो रही है। पूर्व सीएम ने अपनी फेसबुक वॉल पर कुछ इस तरह लिखा है…….
I
“#राजनीति में पद आते हैं और पद छिनते भी हैं। मगर कुछ लोगों से पद का छिन जाना, गहरी व्यथा देता है। Dr.Ramesh Pokhriyal Nishank जी, राज्य के भूतपूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री पद सुशोभित कर चुके, एक ऐसे व्यक्ति हैं जो ग्रामीण परिवेश से, एकदम सामान्य पर्वतीय घर से निकलकर देश के मानव संसाधन मंत्री बने। जब वो मानव संसाधन मंत्री बने तब भी मुझे बेहद प्रसन्नता हुई और मैंने अपनी खुशी जाहिर की। क्योंकि #उत्तराखंड छोटा राज्य है, अब हमारे लिए राष्ट्रीय राजनीति को प्रभावित करने वाले गोविंद बल्लभ पंत देना संभव नहीं है, न हेमवती नंदन बहुगुणा और नारायण दत्त तिवारी देना संभव है। मगर श्री निशंक जी मानव संसाधन मंत्री बने, यह एक बड़ी उपलब्धि थी। हम राजनैतिक प्रतिद्वंदी हैं, मुझे हरिद्वार से बेदखल करने के लिए निशंक जी हमेशा प्रयासरत रहे। मगर जिस समय सामूहिक गौरव की बात आती है तो उस समय ये सब बातें व्यक्तिगत राग-द्वेष, झगड़े राजनैतिक प्रतिस्पर्धाएं गौण हो जाती हैं। जब श्री निशंक जी के इस्तीफे का समाचार आया तो मुझे ऐसा लगा जैसे किसी ने मुझसे कुछ छीन लिया हो। श्री निशंक स्वस्थ रहें और जब यहां तक उन्होंने अवसर बनाया है तो वो आगे भी अवसर बना सकने की क्षमता रखते हैं, इसका मुझे विश्वास है। वो जन्म से ब्राह्मण हैं इसलिए मैं आशीर्वाद तो नहीं दे सकता, मगर मैं इच्छा प्रकट कर सकता हूंँ कि ऐसा हो।”