उत्तराखंड में ग्रीष्मावकाश समाप्त, अब कल से इन शर्तों पर खुलेंगे स्कूल
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में ग्रीष्मकालीन अवकाश आज यानी 30 जून को समाप्त हो गया है। अब 1 जुलाई से राज्य के सरकारी, प्राईवेट और अर्धसरकारी विद्यालय खुल जाएंगे। राज्य के संयुक्त सचिव जेएल शर्मा ने आदेश जारी कर कहा कि कल यानी 1 जुलाई से पूर्व की भांति सभी विद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई होगी। उन्होंने महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को निर्देश दिए की कोरोना की नई गाइडलाइन आने तक विद्यालय ऑनलाइन संचालित किए जाएंगे।