उत्तराखंड में साहब का आदेश, बंदरों से सेब का पेड़ न बचाया तो नपेंगे पुलिस कर्मी
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में भी अधिकारी गजब का आदेश करते हैं। ताजा आदेश डीआईजी गढ़वाल रेंज से जुड़ा है। सोशल मीडिया में वॉयरल आदेश में पुलिस उपाधीक्षक ने डीआईजी गढ़वाल के आवास पर सुरक्षा में तैनात पुलिस गारद को फलदार सेब को बंदरों से बचाने की भी जिम्मेदारी दी गई है। आदेश में कहा गया कि सेब के पेड़ की सुरक्षा में यदि लापरवाही बरती गई तो पुलिस कर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारी के इस अजीब से आदेश ने महकमे की जमकर किरकिरी करा दी।
पुलिस उपाधीक्षक निमित्त पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र के हवाले से प्रतिसार निरीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल को आदेश दिए गए कि डीआईजी के आवास में जो सुरक्षा गारद तैनात रहती है, वह आवास में लगे सेब के पेड़ को भी बंदरों से बचाने की सुरक्षा की जिम्मेदारी देखेंगे। यदि इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही बरती गई तो पुलिस गारद के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।