उत्तरकाशी पहुंचे मुख्यमंत्री के सलाहकार, कार्यकर्ताओं ने खुले मन से कही ये बातें
वैली समाचार, देहरादून।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सलाहकार आरवीएस रावत पांच दिवसीय भ्रमण पर उत्तरकाशी पहुंचे। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कर उनके साथ कई मामलों में संवाद किया। भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान ने कहा कि सरकार के सलाहकार के सामने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने खुले मन से अपनी बात रखी और अपेक्षा की कि वह उनकी बात को उचित मंच तक पहुंचाएंगे।
भाजपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि उत्तराखंड शासन में मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार रघुवीर सिंह रावत आज उत्तरकाशी पहुंचे।पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस उत्तरकाशी में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत स्वागत किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। कोविड महामारी के कारण सुस्त पड़े कार्यों को तेज गति से कराने का किया आग्रह। सभी ने भाजपा सरकार के द्वारा मंजूर किए ऐतिहासिक कार्य जल्द से जल्द जमीन पर उतरे। अपने स्वागत भाषण में जिला अध्यक्ष रमेश चौहान कहा सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने खुले मन से अपनी बात सलाहकार के समक्ष रखी। उम्मीद की कि इन सब महत्वपूर्ण सुझावो को उचित मंच पर पहुचाकर समाधान का जामा पहनाएंगे।
संगठन को मिलेगा मार्गदर्शन
इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वन विभाग के प्रमुख से सेवा निवृत के बाद आपका मार्ग दर्शन अब भाजपा संगठन को मिलेगा और भाजपा नई ऊंचाइयां हासिल करेगी।मिशन 2022 भाजपा एक तरफा जीत हासिल करेगी। पूरा देश भाजपामय हो रहा है। कार्यकर्ताओं की विशाल सेना हर चुनौती के लिए तत्पर है। बैठक का संचालन महामंत्री हरीश डंगवाल तथा सतेंद्र राणा द्वारा किया गया।
भाजपा का हिस्सा बनने पर जताई प्रसन्नता
मुख्यमंत्री के सलाहकार आरवीएस रावत ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं द्वारा दिए ज्ञापन पर शत प्रतिशत कार्यवाही होगी। सेवा निवृति के बाद भाजपा का हिस्सा बनने से उन्हे प्रसन्नता है।
इस मौके पर ये रहे मौजूद
इस अवसर पर बुद्धि सिंह पंवार, मुरारी लाल भट्ट, सुरेश चौहान, भूपेंद्र चौहान, विक्रम रावत, जगत सिंह चौहान,विजयपाल मखलोगा,जयबीर चौहान,विजय संतरी,सूरत गुसाई,अजीतपाल पंवार,पवन नौटियाल,उषा भट्ट, सुमनी राणा,ललिता सेमवाल, पवना सेमवाल, जलमा राणा,चंदन पंवार,संतोषी ठाकुर,देवराज राणा,सोबन राणा,विजय बहादुर रावत,हर्ष अग्निहोत्री,देवेंद्र चौहान,मनोज चौहान,बाल शेखर नौटियाल,किशोर सेमवाल,प्रताप राणा,जय चंद रावत,देश राज बिष्ट,मीनाक्षी चौहान,राजेंद्र गंगारी,रामभजन भट्ट,भारत भूषण भट्ट,अरविंद पंवार, टमी नौटियाल,अरविंद उनियाल,पूर्ण सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।