बड़ासी पुल की दीवार टूटने पर एनएच के चीफ ने किया निरीक्षण, कार्रवाई को लेकर सरकार पर टिकी निगाहें
वैली समाचार, देहरादून।
राजधानी के वीवीआइपी रूट रायपुर- थानों- जौलीग्रांट मार्ग पर बड़ासी पुल की दीवार टूटने के बाद नेशनल हाइवे विभाग के इंजीनियरों में हड़कंप मचा है। घटना के बाद आज एनएच के चीफ इंजीनियर शरद कुमार ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट शासन को भेजने की बात कही है। इस रिपोर्ट पर शासन क्या जिम्मेदारी तय करेगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। इधर, दो साल पहले बने बड़ासी पुल की दीवार हल्की बारिश में भरभराकर टूटने की घटना ने निर्माण की गुणवत्ता और डिजाइन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
उत्तराखंड में लोक निर्माण समेत अन्य विभागों के निर्माण कार्यों में जमकर भ्र्ष्टाचार की बू आती है, इसके प्रमाण भी समय समय पर मिलते रहते हैं। कभी पुल टूटने तो कभी सड़क पर लाखों की पेंटिंग उखड़ने की घटनाएं आये दिन सुर्खियों में रहती है। अब नेशनल हाइवे के निर्माण कार्य भी विवादों में आ रहे हैं। यहां राजधानी से लगे रायपुर थानों जौलीग्रांट मार्ग पर पहले थानों मार्ग की दीवार ढहने से बड़ी गड़बड़ी सामने आई थी। इस मामले में 4 इंजीनियरों पर लापरवाही के लिए बड़ी कार्रवाई हो चुकी है। अब बड़ासी पुल की नई घटना ने फिर कई सवाल खड़े कर दिए।इधर, बड़ासी पुल की दीवार टूटने के बाद आज एनएच के चीफ इंजीनियर ने मौका मुआयना कर मामले में रिपोर्ट एचओडी के मार्फत शासन को भेज दी है। अब शासन इस मामले में कार्रवाई अमल में लाता है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।