उत्तराखंड में घरेलू विवाद पर पत्नी ने पति की कुल्हाड़ी से गर्दन उड़ाई, पत्नी गिरफ्तार

वैली समाचार, उत्तरकाशी। 

उत्तरकाशी जनपद में एक महिला ने घरेलू विवाद पर अपने पति की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। महिला की दो साल पहले ही युवक से लव मैरिज हुई थी। घटना की सूचना पर राजस्व पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल रखी है। हर कोई इस जघन्य अपराध की भर्त्सना कर रहा है।

पहाडों की शांत वादियों में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आपको बता दें कि मामला उत्तरकाशी जिले का है जहाँ एक महिला ने अपने पति की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी जनपद के नौगांव ब्लॉक के हिमरौल गांव में महिला ने कुल्हाड़ी से पति की गर्दन पर कई वार किए जिससे तड़फ तड़फ कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।जानकारी के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बड़कोट के नायब तहसीलदार जगेंद्र चौहान ने बताया कि बताया कि काजल 21 वर्ष और जसपाल राणा 22 वर्ष की पिछले दो साल पहले लव मैरिज हुई थी। महिला की एक महीने की बेटी भी है। सोमवार देर रात को दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद महिला ने पति की हत्या कर दी।राजस्व निरीक्षक बृजमोहन आर्य ने बताया की हत्या में प्रयोग कुल्हाड़ी को महिला के घर से करीब 25 मीटर दूर से बरामद कर लिया गया है। महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। महिला के खिलाफ 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *