उत्तराखंड मुख्यमंत्री तीरथ रावत नव राष्ट्रपति से लेकर केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात

वैली समाचार, देहरादून। 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राष्ट्रपति को केदारनाथ व बद्रीनाथ मंदिर की प्रतिकृति और शाॅल भेंट कर स्थिति सामान्य होने पर चारधाम यात्रा के लिए आमंत्रित भी किया। इधर, केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य के विकास में सहयोग मांगा।

राष्ट्रपति से मिलने के बाद सीएम रावत ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान पीएम के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड में कई विकास परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है, विषयों पर चर्चा की। राज्य की विषम परिस्थितियों और सीमित आर्थिक संसाधनों को देखते हुए GST कम्पनसेशन की अवधि को जून 2022 से आगे और पांच वर्ष बढाने का अनुरोध किया। वित्त मंत्री ने राज्य की हरसम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया है। साथ ही GST के लागू होने के बाद राज्य को राजस्व हानि उठानी पड़ी थी। इसलिए राज्य को GST कम्पनसेशन मंजूर किया गया था, परंतु इस कम्पनसेशन की अवधि जून 2022 में समाप्त होने जा रही है। कोविड की आपात स्थिति में राज्य के वित्तीय संसाधनों पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। इसके अलावा केन्द्रीय कपड़ा, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से भेंट कर राज्य में क्राफ्ट टूरिज्म विलेज स्थापित करते हुए इसे होम स्टे से जोड़ने व प्रदेश की कला ऐपण पर विशेष चर्चा की। साथ ही आज नई दिल्ली में  केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा मामले किरण रिजिजू से भेंट कर उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलो के आयोजन तथा खेलों के विकास से सम्बंधित ज़रूरी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इसके अलावा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट कर उत्तराखण्ड में सिटी गैस वितरण परियोजना का विस्तार देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व नैनीताल के पूर्ण नगर क्षेत्र व उससे लगे अर्द्धनगरीय क्षेत्रों तक करने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *