उत्तराखंड में कैंटर से ड्रग तस्करी मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, तस्करों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड एसटीएफ की ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के बाद ईडी ( प्रवर्तन निदेशालय) ने भी हंटर चलाना शुरू कर दिया है। एसटीएफ की संस्तुति के बाद ईडी ने ऊधमसिंह नगर के चार ड्रग तस्करों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे तस्करों की ड्रग से बनाई गई चल अचल संपत्ति पर भी कानून का शिकंजा कस जाएगा। जल्द एसटीएफ अन्य तस्करों पर भी इसी तरह कार्रवाई करेगी।
उत्तराखंड एसटीएफ प्रभारी अजय सिंह के बताया कि मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के चलते उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा जनपद उधम सिंह नगर के थाना पंतनगर क्षेत्र अंतर्गत चार शातिर ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कमर्शियल क्वांटिटी में चरस की बरामदगी की थी। उक्त चरस को परिवहन करने वाले वाहन कैंटर को भी कब्जे में लिया था। ड्रग तस्करी के आरोप के -संग्राम सिंह पुत्र नेत्र सिंह निवासी बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश,-सुंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय चंदन सिंह निवासी बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश, -विशाल कक्कड़ पुत्र अशोक कुमार निवासी जाफर पुर रुद्रपुर उधम सिंह नगर , -नंदन सिंह बिष्ट पुत्र बहादुर सिंह निवासी मुक्तेश्वर नैनीताल के विरुद्ध थाना पंतनगर में मुकदमा एफ आई आर नंबर 71/2020 धारा 8 / 20 / 30 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करवाया था। क्योंकि गिरफ्तार तस्करों द्वारा पूर्व में भी लंबे समय से चरस की तस्करी की जा रही थी। इस अपराध से काफी मात्रा में धन कमाया जा रहा था। इस अपराध को अंजाम देने के लिए वाहन कैंटर के नीचे लोहे के केबिन बनवाए गए थे। लंबे समय से ड्रग्स की तस्करी में लिप्त थे। अभियुक्त गणों द्वारा इस धंधे से कमाई गई चल अचल संपत्ति व धन के जब्ती कारण हेतु एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा रिपोर्ट व अभिलेख प्रवर्तन निदेशालय उत्तराखंड, देहरादून प्रेषित की गई। जिस पर जांच करते हुए प्रवर्तन निदेशालय देहरादून उत्तराखंड में चारों ड्रग्स तस्करों के विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उत्तराखंड एसटीएफ प्रभारी श्अजय सिंह द्वारा बताया गया कि ऐसे लोग जो ड्रग्स के कारोबार में लंबे समय से लिप्त हैं और उन्होंने इस कारोबार से काफी चल अचल संपत्ति बना ली है अब उत्तराखंड एसटीएफ ऐसे लोगों की चल अचल संपत्ति व धन जो कि उन्होंने ड्रग्स के धंधे से बनाई है को चिन्हित कर जब्ती करण हेतु कार्रवाई करती रहेगी और सीमावर्ती राज्यों के बडे़ ड्रग्स डीलर जो कि लंबे समय से अपने कैरियरो के माध्यम से उत्तराखंड में ड्रग्स की आपूर्ति कर रहे हैं तथा उत्तर प्रदेश में अपने घर में बैठे ड्रग्स की काली कमाई कर रहे हैं उनके व परिवार की अर्जित संपत्ति के विरुद्ध भी उत्तर प्रदेश व अन्य राज्य में जाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।