कोरोना की विपदा में छात्र अमोघ नारायण ने पॉकेट मनी से की जरूरमंदों की मदद
-12वीं के छात्र अमोघ नारायण मीणा बचपन से गुल्लक में बचा रहे थे पॉकेट मनी
-कोरोना काल में गरीबों की पीड़ा देख दोस्तों के साथ बनाई मदद की योजना
-प्रेमनगर क्षेत्र के 40 से ज्यादा परिवार को बांटी राशन किट, मास्क, सेनेटाइजर
वैली समाचार, देहरादून।
यूं तो कोरोना की विपदा से जूझ रहे लोगों की मदद को सरकारी तंत्र से लेकर स्वयं सेवी संस्थाएं काम कर रही है। लेकिन कुछ मदद ऐसी भी हैं,जो समाज में हर किसी के लिए प्रेरणा बन जाती है। कुछ ऐसा ही काम प्रेमनगर निवासी और द एशियन स्कूल के 12वीं के छात्र अमोघ नारायण मीणा ने किया है। अमोघ ने अपनी पॉकेट मनी से गुल्लक में जमा रकम से जरूरतमंद गरीबों को राशन समेत अन्य जरूरी सामग्री बांट कर मिसाल कायम की है। छोटी उम्र में अमोघ के इस कार्य की लोगों ने खूब तारीफ की है।
कोरोना काल में लम्बे समय से लॉक डाउन ने लोगों के रोजगार को बुरी तरह प्रभावित किया है। रोज मजदूरी कर घर चलाने वालों के सामने कोरोना बड़ी विपदा के रूप में आ खड़ी हुई है। रोजगार न होने से लोगों के सामने खाने के लाले पड़े हैं। सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से यह बात अमोघ नारायण को पता चली। अमोघ ने अपने परिजनों से जरूरतमंद लोगों की मदद करने की बात कही। इसके लिए अमोघ ने लम्बे समय से पॉकेट मनी से अपने गुल्लक में जमा रकम से मदद करनी की ठानी। अमोघ ने इस रकम से करीब 40 राशन की किट, मास्क, सेनेटाइजर, बच्चों के लिए फ्रूटी आदि सामग्री खरीदी। इसके बाद अमोघ दोस्तों के साथ प्रेमनगर के जरूरतमंद लोगों के घर पहुंचे।यहां अलग अलग बस्ती में अमोघ ने जरूरतमंदों को राशन किट बांटी। इस दौरान बस्ती के बच्चों को मास्क, सेनेटाइजर बांट कर बच्चों को कोरोना से कैसे बचें, इसकी जानकारी दी। अमोघ के इस कार्य से बस्ती के लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखी। हर कोई अमोघ के इस कार्य की तारीफ करते दिखे। वास्तव में अमोघ ने भले ही छोटी शुरुआत की हो, लेकिन पॉकेट मनी से जरूरतमंदों की मदद के जज्बे से समाज में बड़ा संदेश गया है। इस दौरान अमोघ के साथ मदद में समाजसेेवी सन्नी कुमार, आदित्य, रणबीर, सुजल अनुतोष आदि ने भी हाथ बांटा।
छोटी उम्र में अच्छे काम पर मिला सम्मान
अमोघ नारायण मीणा बचपन से ही पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, वन्यजीवों के संरक्षण में जागरूक नागरिक की तरह जिम्मेदारी निभा रहे हैं। पिछले साल भी अमोघ ने कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक किया। इसके लिए अमोघ को नगर निगम के मेयर, डीआईजी, नगर पालिका मसूरी, समेत अन्य सरकारी और स्वयं सेवी संस्थाओं ने सम्मानित किया है। अमोघ सोशल मीडिया, दोस्तों के माध्यम से 2020 से कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं।