उत्कृष्ट कार्य पर पुलिस कर्मियों को मिलेगा “मैन ऑफ द मंथ” पुरस्कार
वैली समाचार, देहरादून।
कोरोना काल के बाद रूटीन ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिपाही से लेकर थानेदार को हर माह “मैन ऑफ द मंथ” पुरस्कार दिया जाएगा। देहरादून के एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। अब हर माह हर थाना और शाखा से अच्छे कार्य करने वालों के नाम मांगे जाएंगे। इसके बाद सबसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित किया जाएगा।
उत्तराखंड में गढ़वाल रेंज के आईजी रहे संजय गुंज्याल ने हर माह जिलों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को उनके काम के अनुरूप मैन ऑफ द पुरस्कार दिए जाने की शुरुआत की थी। इसके बाद देहरादून और अन्य ज़िलों ने भी इसको आगे बढ़ाया। लेकिन कोरोना काल के चलते यह सम्मान कार्यक्रम रुक गया था। अब पुलिस कर्मियों के काम का मूल्यांकन होगा और उन्हें हर माह अच्छे काम का इनाम मिलेगा। एसएसपी ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 सक्रमण के दौरान दून पुलिस द्वारा पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा व सेवाभाव के साथ प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक हर सम्भव सहायता पहुँचाने का पूर्ण प्रयास किया गया है। दून पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण के अतिरिक्त अपराधो की रोकथाम व उनके अनावरण में भी नियमित रूप से सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं, ऐसे में पुलिसकर्मियों द्वारा अपने कर्तव्यों के दौरान किये जा रहे अथक प्रयासों के दृष्टिगत उनके मनोबल को ऊंचा रखते हुए उन्हे प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रत्येक माह में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियो को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है,
तीन श्रेणियों में मिलेगा पुरस्कार
प्रत्येक माह सराहनीय कार्य करने वाले पुुलिसकर्मियों को तीन अलग-अलग श्रेणीयों में पुरूस्कृत किया जायेगा। जिसमें किसी अभियोग के अनावरण/विवेचना के दौरान विशिष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी को “सर्वश्रेष्ठ अनावरण/विवेचना”, अराजक/असमाजिक तत्वों के विरूद्ध अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने वाले पुलिसकर्मियों को “सर्वश्रेष्ठ निरोधात्मक कार्यवाही” तथा अति विशिष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी को “पुलिस मैन आफ द मंथ” के पुरूस्कार से पुरूस्कृत करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।
ऐसे होगा पुरस्कार के लिए चयन
उक्त प्रक्रिया के दौरान पूर्ण पारदर्शिता बरतने के लिये सम्मानित किये जाने वाले पुलिसकर्मियों के नामों पर उनके द्वारा किए गए कार्यों के पूर्ण विवरण के साथ सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक की सुस्पष्ट संस्तुति के उपरान्त ही विचार किया जायेगा। उक्त मुहीम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों के मनोबल को ऊचा रखते हुए उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ठ कार्यो को आम जन-मानस के सम्मुख लाते हुए उन्हें प्रोत्साहित करना है।