उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर राहतभरी खबर, आज सिर्फ 619 मामले
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमण से राहत मिल रही है। शनिवार पांच जून की शाम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 619 लोग कोरोना से नए संक्रमित पाए गए। इस दौरान 16 लोगों की कोरोना से मौत हुई। शुक्रवार चार जून को 892 लोग कोरोना के नए संक्रमित मिले थे और 43 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। साथ ही शनिवार को 2431 लोग स्वस्थ हुए। वहीं ब्लैक फंगस का भी हमला लगातार हो रहा है। अब तक विभिन्न अस्पतालों में 279 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 44 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 18 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अभी भी मौत के पिछले आंकड़े कुल योग में जोड़े जा रहे हैं।
आज भी एक दिन में 16 मौत दर्शायी गई, वहीं मौत के कुल आंकड़ों में 16 मौत जोड़ी गई। यानी 16 मौत पुरानी जोड़ी गई हैं। इसका मतलब साफ है कि पिछले दो माह से अस्पतालों में काफी संख्या में मौत के आंकड़े छिपाए। अब धीरे धीरे इन्हें मौत के टोटल में अर्जेस्ट किया जा रहा है। ऐसा लगातार 17 मई से किया जा रहा है। अब प्रदेश में 17305 एक्टिव केस ही मौजूद
देहरादून में आज 127 हरिद्वार में 98 नैनीताल में 83 पौड़ी गढ़वाल में 23 पिथौरागढ़ में 20 रुद्रप्रयाग में 10 टिहरी गढ़वाल में 29उधम सिंह नगर में उन 31 उत्तरकाशी में 22 चंपावत में 07 चमोली में 42 बागेश्वर में 09अल्मोड़ा में 118 मामले आये सामने।