उत्तराखंड में कोरोना को लेकर आज बड़ी राहत, 24 घण्टे में 1226 संक्रमित और 32 की मौत
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ी राहतभरी खबर है। आज राज्य के 13 ज़िलों में लम्बे समय बाद 24 घण्टे में 1226 संक्रमित सामने आए है। इसके अलावा मौत का आंकड़ा भी आज 32 तक आ गया है। हालांकि पहाड़ों में अभी भी कोरोना संक्रमण कम नहीं हुआ है। इधर, ब्लैक फंगस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है।
उत्तराखंड में करीब डेढ़ माह बाद आज कोरोना से राहत की सबसे बड़ी तश्वीर सामने आई है। आज 13 जिलों में कोरोना के 1226 नए मामले आये हैं। आज कोरोना से 32 और मौतें हुई हैं। राहतभरी खबर यह भी है कि आज 1927 मरीज ठीक होकर हुए अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। इधर, राज्य में अभी कोरोना के 3 लाख 28 हजार 338 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें अब तक 2 लाख 85 हजार 889 मरीन ठीक हो चुके हैं। अब 13 जिलों में एक्टिव केस 30357 हैं। अभी तक राज्य में 6401 लोगों की मौत हुई है। जबकि 8621 सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाक़ी। आज कोरोना के अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर 4, चमोली 87, चम्पावत 22, देहरादून 241, हरिद्वार 159, नैनीताल 59, पौड़ी 100, पिथौरागढ़ 276, रुद्रप्रयाग 50, टिहरी 94, उधमसिंहनगर 89 व उत्तरकाशी में 24 मरीज सामने आए हैं।