उत्तराखंड सचिवालय के समीक्षा अधिकारी संदीप चमोला का कोरोना से निधन
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद पर तैनात संदीप चमोला का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। वह एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे। उनके निधन पर उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष समेत अन्य संगठनों ने गहरा दुख जताया है। इधर, विधायक महेंद्र भट्ट समेत अन्य ने भी संदीप चमोला के निधन पर शोक जताया है।
उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने बताया कि सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात संदीप चमोला का कोरोना संक्रमण से आज एम्स ऋषिकेश में आकस्मिक निधन हो गया है। उन्होंने संदीप की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया। पैन्यूली ने सोशल मीडिया में जारी पोस्ट में कहा कि हमारे प्रिय मित्र अत्यंत मृदुभाषी संदीप चमोला आज हमें छोड़ कर सदा के लिए चले गए। संदीप भाई का इस तरह से चला जाना अत्यंत दुखद और कष्ट दाई हैं। ऐसा महसूस हो रहा है जैसी मेरी शरीर का एक अंग आज मुझसे अलग हो गया है अत्यन्त पीड़ा हो रही है। भाई संदीप चमोला चमोली में भाजपा संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य घाट चमोली के साथ ही वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भी रहे हैं। वर्तमान में उत्तराखंड सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। उनका इस तरह से जाना संपूर्ण सचिवालय परिवार एवं उत्तराखंड राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है।