उत्तराखंड में आईजी संजय गुंज्याल को इंटेलीजेंस की जिम्मेदारी, 11 जेलरों के तबादले
वैली समाचार, देहरादून।
सरकार ने महाकुंभ के सफल संचालन के बाद राज्य के वरिष्ठ आईपीएस आईजी संजय गुंज्याल को इंटेलीजेंस की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आईजी कुंभ के साथ साथ वह पुलिस में महत्वपूर्ण अभिसूचना और सूचना की जिम्मेदारी संभालेंगे। इधर, जेलों में आईपीएस अधिकारियों को जेल अधीक्षक बनाने के फैसले को कोर्ट के द्वारा रद करने के बाद सरकार ने 11 जेल अधीक्षक और जेलरों को तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं।
सरकार ने सोमवार को पुलिस के दो सीनियर अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। आईजी कुंभ संजय गुंज्याल को राज्य की इंटलीजेंस मुखिया की जिम्मेदारी दी। अभी तक इस पद पर आईजी एपी अंशुमान जिम्मेदारी संभाले थे। उनको आईजी फायर सर्विस, आईजी कारगार, निदेशक अभियोजन की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा शासन ने आज राज्य की जेलों में पुलिस अधिकारियों को हटाते हुए वहां जेल संवर्ग के अधिकारियों को जेल अधीक्षक, उप जेल अधीक्षक और जेलर की जिम्मेदारी दी गई है।