उत्तराखंड में कोरोना पीड़ितों की मदद को विद्या मंदिर के पूर्व छात्र-छात्राओं की अनूठी पहल
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना पीड़ितों की मदद को हर कोई जान जोखिम में डालकर मदद कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही हरिद्वार विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 5, बी एचईएल के पूर्व छात्र छात्राओं और शिक्षकों का ग्रुप भी पीड़ितों की मदद को आगे आया है। यह ग्रुप भी ऑक्सीजन से लेकर जरूरी दवा कोरोना पीड़ितों को पहुंचा रहे हैं।
उत्तराखंड के हरिद्वार में विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 5, बी एच ई एल के पूर्व छात्र छात्राओं और शिक्षकों का ग्रुप कोरोना पीड़ितों की मदद को आगे आया है। दो वर्ष पूर्व स्कूल के पूर्व छात्रों ने VMIC नाम से एक ग्रुप बनाया और कुछ समय बाद उसमे स्कूल के शिक्षकों को भी शामिल किया। कोरोना महामारी में इन छात्रों ने अपने दम पर पीड़ितों की मदद करने की ठानी तो उनका प्रयास रंग लाया। ये लोग बिना बाहरी मदद के अपने ग्रुप मेंबर्स के सहयोग से लोगों की मदद कर रहे हैं। इसमें जरूरतमंद को ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं के साथ भोजन पहुंचना शामिल है। साथ ही टीकाकरण में मदद भी करते हैं। इसमें जो भी खर्च आता है ये पूर्व छात्र अपनी सामर्थ्य के अनुसार जितना भी संभव हो सके आर्थिक योगदान देकर इस पुनीत कार्य को अंजाम दे रहे हैं।