श्रीनगर में महिला को साथ लेकर चरस और शराब की तस्करी में पांच गिरफ्तार

वैली समाचार, श्रीनगर।

श्रीनगर पुलिस ने चरस और शराब तस्करी गैंग का भंडाफोड़ किया है। गैंग एक महिला को साथ लेकर पहाड़ में शराब और चरस की तस्करी का धंधा कर रहा था। पुलिस ने गैंग की महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास चरस, शराब, तमंचा और नगदी बरामद हुई है।

श्रीनगर कोतवाल हरिओम सिंह चौहान ने बताया कि  “नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों एवं कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने को एसएसपी पी रेणुका देवी ने आदेशित किया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर श्हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग अभियुक्तगण (1) भगवान सिंह भण्डारी (2) नवीन रावत (3) ललित सिंह नेगी (4) भरत सिंह बिष्ट (5) अंजली को वाहन संख्या UK-13-2758 बैगनार कार में अवैध एक तमंचा (315 बोर), 03 जिन्दा कारतूस, 478 ग्राम अवैध चरस, 19 बोतल अंग्रेजी शराब, 24 केन बीयर व 21000/-रू0 नगद के वाहन सं0 UK-13-2758 में किर्तीनगर पुल के पास बिलकेदार जाने वाले मार्ग मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तो के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर पर एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

महिला को साथ लेकर करते थे तस्करी

अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि हम सभी लोग शराब व चरस की बिक्री का कार्य करते हैं हमसे बरामद पैसे भी शराब व चरस को विक्रय कर लिये गये है, एक महिला भी हमारे साथ रहती है जिस कारण हम पर लोग शक नही करते है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध पूर्व में भी अवैध नशीले पदार्थो की बिक्री किये जाने की शिकायते प्राप्त हो रही थी जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाने से उपरोक्त अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर सुरागरसी पतारसी की जा रही थी। अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालो के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु नगद पारितोषिक दिया गय।

 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1. भगवान सिंह भण्डारी पुत्र श्री नन्दन सिंह भण्डारी निवासी ग्राम व पो0 ताल पाबौ जिला पौड़ी गढवाल हॉल पुरी भवन कमलेश्वर श्रीनगर उम्र 31 वर्ष।
2. नवीन रावत पुत्र लक्ष्मण सिंह रावत निवासी ग्राम क्वीराली पो0 कोट थाना पौड़ी जिला पौड़ी गढवाल हॉल बिलकेदार श्रीनगर उम्र 28 वर्ष।
3. ललित सिंह नेगी पुत्र सुरेन्द्र सिंह नेगी निवासी ग्राम कोस्यात बिलकेदार थाना श्रीनगर जनपद पौडी गढवाल उम्र 37 वर्ष।
4. भरत सिंह बिष्ट पुत्र त्रिलोक सिह बिष्ट निवासी ग्राम सोनाव पो0 सोनाव जनपद पौड़ी गढवाल उम्र 39 वर्ष।
5. अंजली पुत्री भगवान सिंह निवासी श्रीकोट थाना श्रीनगर जनदप पौड़ी गढवाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *