जीआरपी देहरादून की बड़ी पहल, अपनी वेतन से रेलवे यात्रियों को करा रहे भोजन-पानी
वैली समाचार, देहरादून।
जीआरपी देहरादून लॉक डाउन में फिर रेलवे यात्रियों के लिए मददगार बनी है। “मिशन हौसला” के तहत जीआरपी से जुड़े पुलिस कर्मियों ने अपनी वेतन से स्वइच्छा से अनुदान एकत्र कर परिसर में भोजनालय खोला है। यहां जीआरपी में तैनात महिला कर्मियों द्वारा भोजन तैयार किया जा रहा है। इसके बाद हर दिन ड्यूटी के साथ जीआरपी पुलिस रेलवे से सफर करने वाले मजदूर और अन्य जरूरतमंद को खाने का पैकेट उपलब्ध करा रही है। लॉक डाउन में जीआरपी देहरादून की इस पहल की खूब तारीफ हो रही है।
लॉक डाउन में रेलवे स्टेशन की सभी दुकानें, ढाबे और कैन्टीन बंद है। ऐसे में रेल से लंबा सफर कर रहे यात्रियों को पीने के पानी से खाने के लिए भटकना पड़ रहा था। रेलवे यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए जीआरपी देहरादून से जुड़े पुलिस कर्मियों ने अपने वेतन से स्वइच्छा अनुसार अनुदान एकत्र किया।जीआरपी देहरादून के एसएचओ इंस्पेक्टर दिनेश ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के कारण देहरादून बाजार पूर्णतः बन्द होने से ट्रेनो से आवागमन करने वाले रेल यात्रियो के समक्ष जिसमें खासकर छोटे बच्चो एवं मजदूरों को खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय व्दारा चलाये गये अभियान ‘मिशन हौसला ‘के तहत पुलिस अधीक्षक रेलवेज व अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज के मार्ग निदेशन मे थाना जीआरपी देहरादून के व्दारा कोरोना कर्फ्यू के दौरान अधिकारी एवं कर्मचारियो व्दारा स्वेच्छा से अनुदान एकत्र कर थाने के बैरक में भोजनालय की व्यवस्था की गयी। थाने पर नियुक्त महिला कर्मचारी द्वारा भोजन बनाकर लंच पैकट तैयार किये गये एव ट्रेनो से आवागमन करने वाले यात्रियो का लंच पैकेट एव पानी की बोतलें वितरित की गयी है ।