उत्तराखंड में 24 घण्टे में 200 के करीब पहुंची मौत, 5654 नए कोरोना संक्रमित आये सामने
वैली समाचार, देहरादून।
राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। आज 24 घण्टे में कोरोना ने 197 लोगों की जान ले ली। मौत का यह आंकड़ा अब तक सबसे ज्यादा है। इससे पहले 13 ज़िलों में 9 मई को 180 लोगों की मौत हुई थी। इधर, आज 5654 नए कोरोना संक्रमित भी सामने आए हैं। अब राज्य के अस्पतालों और घरों में 80 हजार लोग इलाज करा रहे हैं। हालांकि आज राहतभरी खबर यह है कि 4806 लोग ठीक हुए हैं।
उत्तराखंड में शनिवार (15 मई) की शाम को स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर 24 घण्टे के भीतर संक्रमित और ठीक हुए मरीजों की जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे के भीतर आज सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। इससे पहले पिछले रविवार नौ मई को सर्वाधिक 180 लोगों की मौत हुई थी। राहतभरी खबर यह है कि दूसरे दिन नए संक्रमितों की संख्या भी घटी है। आज 5654 नए संक्रमित मिले। 4806 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव केस बढ़कर 80 हजार हो गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव केस अब 80 हजार हो गए हैं। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 283239 हो गई है। इनमें 193436 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कुल 4623 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत का प्रतिशत 1.63 हो गया है। जो चिंताजनक है।
शादी में सभी की रिपोर्ट नेगिटिव जरूरी
यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। उत्तराखंड में 18 मई तक कोविड कर्फ्यू लागू है। इसे अब एक सप्ताह तक और बढ़ाया जाएगा। साथ ही शादी की अनुमति के लिए दूल्हा दुल्हन समेत परिजनों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी।
देहरादून टॉप पर
शनिवार को भी देहरादून में सर्वाधिक 1423 संक्रमित मिले। नैनीताल में 1037, पौड़ी में 482, हरिद्वार में 464, उत्तरकाशी में 428, टिहरी में 405, उधमसिंह नगर में 384, अल्मोड़ा में 339, पिथौरागढ़ में 246, चमोली में 215, बागेश्वर में 138, रुद्रप्रयाग में 51, चंपावत में 42 नए संक्रमित मिले।