उत्तराखंड में आज 24 घण्टे में 85 लोगों की मौत, 6251 नए संक्रमित आए सामने
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज कोरोना ने फिर 85 लोगों की जान ले ली। जबकि 6251 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसके अलावा अब राज्य में मौत का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही रिकवरी रेट घटने लगा है। चिंताजनक स्थिति यह है कि कोरोना से युवाओं की जान भी सबसे ज्यादा जा रही है। इलाज न मिलने से भी मौतें हो रही है।
उत्तराखंड में कोरोना विकराल रूप ले रहा है। लगातार संक्रमण बढ़ने से हर मोहल्ले और गली में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अभी 30 से 40 फीसद लोग कोरोना के लक्षण के बावजूद घर पर ही इलाज करा रहे हैं। जबकि जांच भी नहीं करा रहे हैं। ऐसे में स्थिति विकट होनी लगी है। आज गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना से आज राज्य में 85 लोगो की मौत हुई है। हालांकि एक दिन पहले यह आंकड़ा 108 पहुंच गया था। आज कुछ कम लोगों की जानें जाने से उम्मीद है कि आगे भी स्थिति ठीक हो जाएगी। अब उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2502 पहुंच गया है। जबकि मरीजो की संख्या 1लाख 74 हजार से ज्यादा हो गई है। आज अलग अलग जिलों में 6251नए मरीज सामने आयेे हैं। जबकि उत्तराखंड में अलग अलग अस्पताल और घरों में 48318 लोग इलाज करा रहे हैं। आज जिलेवार निम्न मरीज सामने आए हैं……अब उत्तराखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 174867 हो गई है। इनमें 120350 लोग स्वस्थ हुए हैं। कुल मौत 2502 हुई है। गुरुवार को सर्वाधिक संक्रमित देहरादून में 2207 मिले। हरिद्वार में 1163, उधमसिंह नगर में 827, नैनीताल में 673, पौड़ी में 253, अल्मोड़ा में 198, उत्तरकाशी में 195, टिहरी में 163, रुद्रप्रयाग में 150, चंपावत में 157, चोली में 125, बागेश्वर में 107 संक्रमित मिले।
तीसरी बार मास्क न पहनने पर एक हजार रुपये जुर्माना
स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडे के मुताबिक पहली बार मास्क न लगाने पर पांच सौ रुपये जुर्माना है। दूसरी बार सात सौ रुपये, तीसरी बार में एक हजार रुपये जुर्माना निर्धारित किया गया है। पहले दौ सौ, पांच सौ और एक हजार रुपये था। यही नहीं, मास्क को इधर उधर फेंकने पर पांच सौ रुपये जुर्माना है।