उत्तराखंड में तीन दिन यानी 1 मई तक सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर बंद
वैली समाचार, देहरादून।
सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में लॉक डाउन को बढ़ा दिया है। अब राज्य में 1 मई यानी तीन दिन तक सभी दफ्तर बंद रहेंगे। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाएं और उससे जुड़े संस्थान खुला रहेंगे। हालांकि सरकारी दफ्तर के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को इस दौरान अपने अपने मुख्यालय में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना का सक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है।संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों को 29 और 30 अप्रैल तथा 1 मई को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि अभी तक 28 अप्रैल तक सरकारी कार्यालयों को को बंद करने के निर्देश थे। सिर्फ आवश्यक सेवाओं से संबंधित विभाग ही खोले जा रहे थे। सचिव पंकज कुमार पांडे की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान दफ्तर बंद रहने के साथ कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।