उत्तराखंड में स्कूल सिर्फ ऑनलाइन ट्यूशन फीस लेंगे, शिक्षकों को जबरन स्कूल न बुलाएं
वैली समाचार, देहरादून।
सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज स्कूलों को लेकर भी दो बड़े आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने को कहा है। इसके एवज में सिर्फ ऑनलाईन पढ़ाई के लिए ट्यूशन फीस ही अभिभावकों से ली जाए। इसके अलावा स्कूल संचालकों को निर्देश दिए कि ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर शिक्षकों को जबरन स्कूल न बुलाया जाए।
राज्य के शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आज दो आदेश जारी कर सरकार की तरफ से स्कूलों की स्थिति पर स्पष्ट किया कि स्कूल संचालक शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई और अन्य संचार कार्यों के लिए स्कूल बुला रहे हैं, शिक्षा सचिव ने इस पर रोक लगा दी है। कहा कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए शिक्षकों को स्कूल आने के लिए बाध्य न किया जाए। इसके अलावा शिक्षा सचिव ने यह भी आदेश दिए कि स्कूल संचालक अभिभावकों से सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई की फीस लें। अन्य किसी तरह की फीस न लें। उन्होंनेआदेश में यह भी कहा कि यदि कोई अभिभावक फीस के लिए समय मांग रहा तो दिया जाए। ट्यूशन फीस जमा न करने पर किस भी छात्र छात्राओं का नाम न कटा जाए।