उत्तराखंड आने के लिए अब ऐसा करना होगा रजिस्ट्रेशन,पढ़िए पूरी खबर
वैली समाचार, देहरादून।
कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन और दूसरी बंदिशों के बीच सरकार ने उत्तराखंड आने वालों के लिए नई व्यवस्था लागू की है। अब उत्तराखंड आने वाले वाहनों, पर्यटकों और प्रवासियों को क्यूआर(QR) कोड स्कैन करना होगा। इसके बाद पंजीकरण की पूरी जानकारी देनी होगी।
देश भर के अलग अलग राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों और वाहनों के लिए बेहद जरूरी जानकारी है। उत्तराखंड आने वाले अपने परिचितों को इस जानकारी से अवश्य अवगत करा दे, क्योंकि अगर इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो किसी भी यात्री और वाहन को राज्य में प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। उत्तराखंड परिवहन विभाग ने इस बाबत बेहद महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं, जिसके तहत बिना रजिस्ट्रेशन के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसलिए उत्तराखंड में आने वाले सभी यात्रियों के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। शासन की तरफ़ से जारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत ही आसान है सबसे पहले स्मार्ट सिटी पोर्टल पर कैमरा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस प्रकार से है।
आपके मोबाइल पर ये एप जरूरी
इसके लिए आपके मोबाइल फोन पर क्यूआर(QR) कोड स्कैन सॉफ्टवेयर होना जरूरी है। “अपने मोबाइल फोन का QR स्कैन कैमरा ऑन करेें। इस बाद दिए गए QR कोड को स्कैन करें। अपने मोबाइल पर स्मार्ट सिटी देहरादून के पोर्टल खुलने के बाद उत्तराखंड में प्रवेश करने का पंजीकरण स्मार्ट सिटी पोर्टल पर कर लें”।