उत्तराखंड में पांच हजार के करीब पहुंचा कोरोना, आज 4807 नए संक्रमित, 34 मरीजों की मौत
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से हालात खराब होने लगे हैं। आज कोरोना ने दो सालों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए 4807 संक्रमित के साथ नया रिकॉर्ड बनाया है। यही नहीं आज 13 ज़िलों में 34 लोग मौत की नींद सो गए। अभी हालात नहीं संभले तो स्थिति और विकट होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।इधर, आज से दो बजे के बाद बाज़ार बंद होने से शहरों में भीड़ कुछ कम नज़र आ रही है।
देशभर में जहां कोरोना 24 घण्टे में तीन लाख के करीब पहुंच गया है। वहीं उत्तराखंड में कोरोना का मीटर तेजी से भाग रहा है। आज राज्य में जिस तरह से कोरोना संक्रमित पाए गए। उससे हालात बेकाबू दिखने लगे हैं। खासकर देहरादून में आज 1876 नए केस आये हैं। जबकि दूसरे नम्बर पर नैनीताल में 818, हरिद्वार में 786, ऊधमसिंह नगर में 602, पौड़ी में 217 मामले आये हैं। टिहरी 185, तो अल्मोड़ा 99 कोरोना संक्रमित मिले। अन्य ज़िलों में सौ से कम मरीज मिले हैं।