उत्तराखंड की राजनीति में आज होगा कर्नल अजय कोठियाल का पदार्पण

वैली समाचार, देहरादून।

उत्तराखंड की राजनीति में आज कर्नल अजय कोठियाल का पदार्पण होगा। सेना में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके कर्नल कोठियाल एनआईएम के प्रिंसिपल रहते हुए युवाओं को सेना के लिए प्रेरित करने और अंतरराष्ट्रीय केदारनाथ आपदा को संवारने के बाद न केवल देश बल्कि राज्यभर में चर्चाओं में आये। राज्य के युवाओं और कुछ अलग करने की चाह रखने वाले लोग कर्नल कोठियाल खास पसंद किए जाते हैं। युवाओं की मांग पर वह राज्य के विकास को नई दिशा देने के संकल्प के साथ राजनीति में आ रहे हैं।

सेना में रहते हुए कर्नल अजय कोठियाल ने दुश्मनों के दांत खट्टे कर कई कीर्तिमान स्थापित किए। कारगिल युद्ध में कर्नल ने अदम्य साहस दिखाकर पाक सैनिकों को ढेर किया। इसकी गवाही उनके शरीर में आज भी मौजूद गोली है। साथ ही सेना के सर्वोच्च सम्मान कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र, विशिष्ट सेवा मेडल जैसे सम्मान उनके नाम दर्ज हैं। इसके अलावा कर्नल अजय कोठियाल ने सेना में रहते हुए बतौर पर्वतारोही विश्व के सबसे ऊंचे शिखर माउंट एवेरेस्ट को 2 बार फतेह करने, केदारनाथ आपदा पुनर्निर्माण में अपने योगदान से पर्यटन को तीव्र गति से शुरू करवाने, यूथ फाउंडेशन के माध्यम से हज़ारों युवाओ को सेना में भर्ती करने व निःशुल्क प्रशिक्षण देने, गरीब , बीमार व्यक्तियों को इलाज़ करवाने, सामाजिक गतिविधियों में योगदान देेेे कर राज्य ही नहीं देश मे अलग छवि पेश की है। 2013 में केदारनाथ महाप्रलय के बाद वहां रास्ते, पुल, सुरक्षा कार्य, जैसे कार्य कर कर्नल ने राज्य और केंद्र के नामी संस्थानों को आईना दिखाया है। सरकारी विभागों के हाथ पीछे खींचने पर एक पर्वतारोही संस्थान के प्रिंसिपल के रूप में आपदा से उजड़े केदारनाथ को संवारने में बड़ी लकीर खींची है। यह लकीर आज भी दुनियाभर के लोगों के लिए उदाहरण बन रही है। यही कारण है कि भारत सरकार ने उनके इस काम को देखते हुए कई वर्षों से लटके अंतरराष्ट्रीय सीमा पर म्यामांर वर्मा मार्ग निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी है। यह कार्य अभी भी जारी है। अब जबकि कल(सोमवार) को कर्नल कोठियाल राजनीतिक क्षेत्र में पदार्पण करने जा रहे हैं, ऐसे में उन पर न केवल राज्य के लोगों की बल्कि राजनीतिक पार्टियों की नजरें भी लगी हुई है। खैर कर्नल कोठियाल कल दिल्ली में बड़ा परिवर्तन करनी वाली आम आदमी पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं। इसे लेकर उत्तराखंड में आप ने पिछले एक सप्ताह से उत्तराखंड बदलने जा रहे स्लोगन के साथ प्रचारित किया जा रहा है। हालांकि 18 तारीख के यह होर्डिंग, बैनर, सोशल मीडिया प्रचार कोरोना के लॉक डाउन के चलते एक दिन आगे खिसक गई। लेकिन अब 19 तारीख को कर्नल अजय कोठियाल वर्चुअल माध्यम से आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेंगे। इसकी तैयारी हर ज़िले में चल रही है। इस दौरान कर्नल के साथ कुछ पूर्व विधायक, सामाजिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीदें हैं। देखना है कि अब कर्नल कोठियाल राजनीति में आने के बाद भी राज्य के युवाओं और आम लोगों के बीच पहली जैसी छवि बरकरार रख पाएंगे कि नहीं।।

 

कर्नल इसलिए आ रहे राजनीति में

अविवाहित कर्नल कोठियाल ने उत्तराखंड की राजनीति में आने का निर्णय कुछ अलग करने के लिए लिया है। उनका कहना है कि उत्तराखंड की स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क, जंगल, जमीन, पर्यटन, रोजगार, महिलाओं के बोझ को कम करने, पलायन जैसे राज्य हित के मुद्दों को 20 साल में कोई भी पार्टी खरी नहीं उतर पाई है। ऐसे में वह राजनीति के रास्ते कुछ नया करने की सोच रहेे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *