उत्तराखंड में विश्वविद्यालय की परीक्षा स्थगित, माध्यमिक बोर्ड के लिए शासन को भेजा प्रस्ताव
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) ने विषम सेमिस्टर की सभी परीक्षाएं 2 मई तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं टालने के प्रस्ताव भी तैयार हो गया है। आज शाम तक शासन इस पर मुहर लगा देगा।
देश के साथ उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना से लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में प्रस्तावित विश्वविद्यालय और बोर्ड परीक्षाओं पर संकट के बदल मंडरा रहे हैं। सीबीएसई ने अभी कुछ दी पहले ही 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। अब दसवीं में छात्र प्रमोट किए जाएंगे। जबकि 12वीं की परीक्षा फिलहाल कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए टालने का निर्णय लिया है। इधर, उत्तराखंड के तकनीकी विश्वविद्यालय ने 22 अप्रैल से विषम सेमिस्टर की परीक्षाएं तय की गई थी। कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए विश्वविद्यालय ने सभी एपिलेटेड कॉलेजों की परीक्षाएं 2 मई तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसके विधिवत आदेश जारी हो गए हैं।