केंद्रीय मंत्री से की नेलांग के बाद जाडुंग को पर्यटकों के लिए खोलने की मांग
वैली समाचार, उत्तरकाशी।
केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) खेल व युवा कल्याण मंत्री किरण रिजीजू ने नेलांग घाटी का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। हर्षिल में उपला टकनौर के आठ गांवोंकी तरफ से जागरूक युवा मानवेंद्र सिंह नेगी ने मंत्री को क्षेत्र की समस्याओं को लेेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने नेलांग की तर्ज पर जाडुंग को भी पर्यटकों के लिए खोलने की मांग की।
गौरतलब है कि गंगोत्री घाटी के हर्षिल और नेलांग तक का इलाका पहले इनर लाइन में था। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के प्रयास से इनर लाइन मुक्त किया था। तब से यहां पर्यटक आवाजाही कर रहे हैं। 1962 में भारत तिब्बत युद्ध के दौरान यहां जाडुंग गांव को बगोरी में विस्थापित किया गया था। तब से जाडुंग में आईटीबीपी रहती है। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस इलाके को पर्यटकों को खोलने की मांग बढ़ रही है। गत दिवस केंद्रीय मंत्री ने आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान हर्षिल में मंत्री ने आईटीबीपी अधिकारियों से मुलाकात की। साथ ही स्थानीय लोगों ने मुलाकात व ज्ञापन दिया। जाडुंग गांव को इनर लाइन से मुक्त करने, हर्षिल में हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने व झाला के वीर सिंह हेरिटेज हाउस को संरक्षित करने की मांग की। ग्राम प्रधान दिनेश रावत का माँग पत्र भी सौपा। साथ ही उनको बुढेरा क्राफ्ट मफ़लर व स्नोवलेपर्ड की बनी पेंटिंग भी भेट की।