राष्ट्रपति जैकब जुमा के करीबी रहे गुप्ता बंधुओं के खिलाफ डीआईजी ने बिठाई जांच

वैली समाचार, देहरादून। 

भ्रष्टाचार के आरोप में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा के इस्तीफे के बाद चर्चा में आये सहारनपुर के गुप्ता बंधु हरिद्वार कुंभ में हंगामे को लेकर फिर विवादों में आ गए हैं। डीआईजी नीरू गर्ग ने गुप्ता बंधुओं के कथित हंगामे के इनपुट पर जांच बिठा दी है। पूरे मामले में एसपी सिटी हरिद्वार से सात दिन के भीतर निष्पक्ष जांच रिपोर्ट तलब की गई है। डीआईजी की इस कार्रवाई से गुप्ता बंधुओं की मुश्किलें बढ़ सकती है।

(गुप्ता बंधुओं की फ़ाइल फ़ोटो)

मूल रूप से सहारनपुर के गुप्ता बंधुओं का दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में बड़ा कारोबार है। यहां उन पर राष्ट्रपति जैकब जुमा के इस्तीफे के बाद कथित भ्र्ष्टाचार का आरोप लगा था। 2018 की इस घटना के दौरान भी गुप्ता बंधु खूब सुर्खियां में आये थे। इसके बाद उत्तराखंड में विभिन्न श्रेणी की सुरक्षा को लेकर भी कांग्रेस और भाजपा सरकार में चर्चा में आये। औली में विवाह समारोह  के आयोजन को लेकर भी गुप्ता बंधुओं पर सवाल खड़े हुए थे। जबकि कुमाऊं के हल्द्वानी क्षेत्र में भी कुछ अपराध में उनका नाम सामने आया था।अब हरिद्वार कुम्भ मेला स्नान के दौरान हर की पैड़ी में कथित रूप से उद्योगपति गुप्ता बधुओं द्वारा हंगामा करने व कुम्भ मेला से संबंधित पुलिस व्यवस्थाओं का अनुपालन न किया जाना का वीडियो की खबर सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है। उपरोक्त सम्बंध में डीआईजी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को उक्त प्रकरण की जांच एसपी सिटी से कराकर 7 दिवस में आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *