उत्तराखंड में आज फिर रिकॉर्ड 1953 कोरोना मरीज,13 लोगों की मौत
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना ने इस साल में नए केस का रिकॉर्ड फिर तोड़ दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार 14 अप्रैल को 1953 नए संक्रमित मिले। 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई और 483 लोग स्वस्थ हुए। वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 10770 हैं। एक दिन पहले कल 13 अप्रैल को उत्तराखंड में 1925 नए संक्रमित मिले थे। कल भी 13 की मौत हुई थी और 405 लोग स्वस्थ हुए थे। कोरोना के नए केस का आज का आंकड़ा प्रदेश में कोरोना का दूसरा सर्वाधिक आंकडा है। इससे पहले 19 सितंबर को सर्वाधिक मामले सामने आए थे। तब एक दिन में 2078 मामलों का रिकार्ड दर्ज है। वहीं, प्रदेश में इस साल सर्वाधिक मौत कल व आज दर्ज की गई। इससे पहले 18 दिसंबर को पंद्रह मौत हुई थी, जबकि 21 दिसंबर, 22 व दिसंबर 26 को मौत का आंकड़ा तेरह था। वहीं टीकाकरण पहले के मुकाबले कम हो गया है।
किस जिले में कितने मरीज
राज्य में आज 1953 नए केस सामने आए है जबकि 13 मौते हुई हव 483 मरीज रिकवर हुए है। जिलेवार बात करे तो पहाड़ के जिलो में भी अब कोविड केस बढ़ने लगे है। आज अल्मोड़ा में 92,बागेश्वर में 6,चमोली में 8,चंपावत में 28,दूंन में 796,हरिद्वार 525,नैनीताल 205,पौड़ी 79 पिथौरागढ़ में 4 रुद्रप्रयाग 6,टिहरी 78,उधमसिंगनगर 118 उत्तरकाशी में 8 मरीज मिले है।