अक्षय तृतीया के दिन मिथुन लगन पर खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट
वैली समाचार, उत्तरकाशी।
विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट 15 मई को अक्षय तृतीया के दिन मिथुन लगन की शुभ बेला पर दर्शनार्थ खोंले जाएंगे। गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का श्रीगणेश हो जाएगा।
श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों और तीर्थपुरोहितों ने आज चैत्र प्रतिपदा के मौके पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त और लगन देखा। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल के अनुसार इस बार मां गंगा के कपाट 15 मई को खुलेंगे। उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन मिथुन लग्न की शुभ बेला पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ ठीक 7:30 बजे सुबह श्रद्धालुओं के दर्शनाथ खोल दिये जाएंगे। इससे पहले गंगा की उत्सव डोली अपने शीत कालीन प्रवास मुखबा गांव से 11:45 बजे गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी। देवी मंदिर और भैरव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद रात्रि निवास भी भैरोघाटी में होगा। यहां से सुबह ब्रह्ममुहूर्त पर डोली पैदल गंगोत्री धाम पहुंचेगी।