उत्तराखंड में कोरोना का कहर, आज 1334 मरीज आये सामने, सात की हुई मौत
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। आज फिर राज्य में 1334 नए मरीज सामने आए हैं। अब उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या सवा लाख के करीब पहुंच गई है। जबकि 7846 एक्टिव केस अलग अलग जिलों में इलाज करा रहे हैं। इधर, हरिद्वार कुंभ में जुटी भीड़ से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने के आसार बने हुए हैं। इससे लोगों की चिंता भी बढ़ गई हैं।
उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के रिकॉर्ड मरीज सामने आए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1334 नए मामले आए।आज अलग अलग जिलों में 7 लोगों की मौत हुई है। अब राज्य में एक्टिव केस 7846 हो गए हैं। जबकि अब तक का कुल आंकड़ा 01 लाख 10 हजार 146 हो गया है। इसके अलावा अब तक राज्य में 1767 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी 27 हजार 109 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। सोमवार को आए हेल्थ बुलेटिन में अल्मोड़ा जिले में 7 मामले बागेश्वर में 3 , चमोली जिले में 7, चंपावत में 7, देहरादून जिले में 554 मामले तो हरिद्वार जिले में 408 मामले आये हैं। नैनीताल जिले में 114, पौड़ी गढ़वाल में 70, पिथौरागढ़ जिले में 3, रुद्रप्रयाग जिले में 9, टिहरी गढ़वाल में 56, मामले इसके अलावा उधमसिंहनगर में 89 और उत्तरकाशी में 07 मामले सामने आए हैं।
राज्य के कई अफसरों को कोरोना
आज राज्य सचिवालय के कई अधिकारियों को कोरोना संक्रमण हुआ है। आईएएस अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन, सचिव दिलीप जवालकर, एसएस बलदिया, समेत अन्य को भी कोरोना हुआ है। इन अधिकारियों ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से यह जानकारी साझा की है। सभी अधिकारी आईशोलेशन में चले गए हैं।