उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के चलते 30 तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुए सरकार ने राज्य में कक्षा 1 से 12 तक के कुछ ज़िलों के शिक्षण संस्थान 30 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया है। कैबिनेट में इस प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल की मुहर लगने के बाद सभी जिलाधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कैबिनेट के सामने कुल 24 प्रस्ताव आए। इनमें गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने के निर्णय को कैबिनेट ने स्थगित निर्णय लिया। इसके अलावा देहरादून नगर निगम इलाके में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगानेे, देहरादून जनपद के चकराता कालसी को छोड़कर हरिद्वार नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र, नगर पालिका हल्द्वानी में कक्षा 1 स 12वीं कक्षा तक स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे।