उत्तराखंड में नर्सिंग अफसर का बैज लगते ही खिल उठे चेहरे, अब और ज्यादा बढ़ गई जिम्मेदारी

वैली समाचार, देहरादून। 

उत्तराखंड नर्सिंग संवर्ग को अब सरकार ने नर्सिंग अफसर का दर्जा दे दिया है। आज डीजी हेल्थ की मौजूदगी में राज्यभर से राजधानी पहुंची नर्सों को नर्सिंग अफसर का बैज पहनाया गया। इस दौरान नर्सों ने कहा कि पद नाम बदलने से अब उनकी जिम्मेदारी भी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में सभी को राज्य की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर काम करना होगा।

उत्तराखंड में नर्सिंग संवर्ग के पद नाम परिवर्तन के क्रम में आज राजधानी में बैज सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर  मुख्य अतिथि महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ तृप्ति बहुगुणा और प्रिंसिपल दून मेडिकल कॉलेज डॉक्टर सयाना, रजिस्ट्रार नर्सिंग काउंसिल राम कुमार शर्मा,  नरसिंह, तुलसा चौधरी, पूनम गौतम, डेनियल बतौर अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा द्वारा नर्सेज एसोसिएशन की प्रांतीय अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला को नया पद नाम का बैच पहनाकर बधाई दी कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों के लोग शामिल रहे सभी ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ नए बैच को धारण किया। महानिदेशक द्वारा नर्सिंग अधिकारियों एवं वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में नर्सिंग संवर्ग के विभिन्न अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। महानिदेशक द्वारा शीघ्र कार्रवाई करने के आश्वासन दिए गए। नर्सिंग संवर्ग की पदोन्नति एवं वेतन निर्धारण के मुद्दे शामिल हैं।कार्यक्रम में विद्या चौबे, राखी धीमान, ज्योति खन्ना, इंदु शर्मा आदि मौजूद रहे। अंत में सभी से निवेदन किया गया कि आज से नर्सेज को नर्सिंग अधिकारी एवं वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी के पद नाम से संबोधित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *