श्रद्धालु हरिद्वार महाकुंभ में जरूर आएं, लेकिन इन बातों का रखें ख्याल
-आईजी महाकुंभ संजय गुंज्याल ने फेसबुक के माध्यम से श्रद्धालुओं को दी जानकारी
वैली समाचार, देहरादून।
आईजी कुम्भ मेला संजय गुंज्याल ने अपने facebook live सेशन के दौरान कुंभ मेला 2021 में श्रद्धालुओं को आने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समझाई गई। मेले में आने के लिए पंजीकरण समेत अन्य जानकारी आईजी ने श्रद्धालुओं को फेसबुक लाइव के माध्यम से दी गई।
आईजी कुम्भ द्वारा अपने फेसबुक लाइव सेशन के दौरान श्रद्धालुओं को E-Portal-www.haridwarkumbhpolice2021.com में रजिस्ट्रेशन की चरणबद्ध जानकारी दी गई। रजिस्ट्रेशन पोर्टल पहले से ही संचालित किया जा रहा है। कुम्भ मेला अधिसूचना जारी होने के बाद से कोविड 19 से सम्बंधित SOP के लागू हो गई है, जिसके अनुसार श्रद्धालु कुंभ में स्नान हेतु आने से पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक हो गया है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए श्रद्धालुओं को कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट जो 72 घंटे से ज्यादा पुरानी न हो के अलावा मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट तथा आईडी प्रूफ को पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है।श्रद्धालुओं के साथ आने वाले अन्य श्रद्धालुओं को भी उक्त सर्टिफिकेट जैसे कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट को अपलोड करना अनिवार्य है। इसके साथ श्रद्धालुओं को आने के माध्यम, ठहरने के स्थान की सूचना भी भरनी होगी। संपूर्ण डिटेल भरने के उपरांत श्रद्धालुओं को एक रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध होगा जिसको याद रखना या लिखना होगा क्योंकि e-pass प्रिंट करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ-साथ मोबाइल नंबर की भी आवश्यकता होगी। जिसको लेकर श्रद्धालु आ सकते हैं जिसको हरिद्वार आगमन के दौरान उत्तराखंड बॉर्डर पर दिखाना अनिवार्य। इस फेसबुक लाइव सेशन के दौरान आईजी कुम्भ के द्वारा ऑनलाइन पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया।