मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव, आम लोगों से की ये अपील
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने अपने सभी सरकारी कार्यक्रम स्थगित कर स्वयं को आईशोलेट कर दिया है। साथ ही संपर्क में आने वालों को भी अपनी जांच कराने और आईशोलेट रहने को कहा है। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी सोशल प्लेटफार्म पर ट्वीट कर दी है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि “मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं। हम सभी के कुशल स्वास्थ्य की कामना करते हैं।इधर, राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इससे आम लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है।