टाइगर रिजर्व में नेचर गाइड और जिप्सी चालक के रूप में पर्यटकों को सफारी कराएगी महिलाएं

वैली समाचार, रामनगर।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कार्बेट टाइगर रिजर्व देश और दुनिया का पहला पार्क होगा, जहां महिलाएं नेचर गाइड और जिप्सी चलाकर पर्यटकों को जंगल सफारी कराएगी। इसके लिए 100 महिलाओं को इस सीजन से यह जिम्मेदारी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर नैनीताल जनपद के रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि भारत में पहली बार किसी टाइगर रिजर्व में 50 महिलाएं नेचर गाइड के रूप में और 50 महिलाएं जिप्सी चालक के रूप में पर्यटकों को सफारी करवाएंगी। कार्यक्रम में घोषणा की कि राज्य में वन संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में स्वरोजगार सुनिश्चित करने के लिए 5 हजार युवकों और 5 हजार युवतियों को कौशल विकास के माध्यम से गाइड के रूप में तैयार किया जाएगा। साथ ही आमडंडा में जिम कार्बेट एवं वन्य जीवों पर आधारित ‘लाइट एंड साउंड शो और एम्फीथिएटर की स्थापना करने की भी घोषणा की। प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।