चारधाम यात्रा रूट पर ट्रेनिंग के बाद तैनात होगा पुलिस बल, डीआईजी ने ये बनाया प्लान

वैली समाचार, देहरादून। 

उत्तराखंड में मई माह से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई है। एसडीआरएफ के बाद गढ़वाल रेंज की डीआईजी नीरू गर्ग ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर पुलिस बल को कैप्सूल कोर्स के बाद तैनात किया जाएगा। इसके लिए प्लान बनाया जा रहा है। इस कोर्स में सुरक्षा के साथ रूट की व्यवहारिक जानकारी दी जाएगी।

डीआईजी गर्ग ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि यात्रा को संचालन में पुलिस की अहम जिम्मेदारी रहती है। ऐसे में पूरी जानकारी के साथ पुलिस तैनात की जाएगी। डीआईजी ने आगामी चारधाम यात्रा 2021 की समीक्षा कर अवगत कराया कि यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व चारधाम यात्रा मार्गों पर नियुक्त किये जाने वाले पुलिस कर्मियों हेतु एक 2 से 3 दिवस का एक कैप्सूल कोर्स तैयार किया जा रहा है, जिसमें पुलिस कर्मियों को पूरे यात्रा रुट की जानकारी के साथ व्यवहारिक ट्रेनिंग दी जायेगी। उपरोक्त के अतिरिक्त चारधाम यात्रा सम्बन्धी एक बुकलेट तैयार की जा रही है जिसमें चारोधामों के साथ-साथ परिक्षेत्र के अर्न्तगत स्थित अन्य धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों की विस्तृत जानकारी संकलित की जायेगी। यह बुकलेट चारधाम यात्रा रुट पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को दी जायेगी। विगत वर्षों की भांति यात्रा मार्ग पर डेन्जर जोन चिन्हित किये जा रहे हैं, जिनके खतरनाक होने के कारण ज्ञात कर उन स्थानो पर *पुलिस बल नियुक्त कर अन्य सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर सुरक्षात्मक उपाय कर इन स्थानों पर पैराफिट चेतावनी बोर्ड लगवाये जायेंगें। तथा किसी भी सम्भावित आपदा त्वरित राहत एवं बचाव हेतु जनपदों के आपदा सम्भावित क्षेत्रो में रेस्क्यू टीम/एसडीआरएफ/जल पुलिस/गोताखोर पुलिस के साथ साथ आपदा प्रशिक्षित कर्मियों* को भी तैनात किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *