दिल्ली से दून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, 35 यात्रियों ने भागकर बचाई जान

वैली समाचार, रायवाला।

दिल्ली से दून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में कांसरो (रायवाला) के जंगल मे आग लग गई। इससे एक्सप्रेस के सी-5 बोगी में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ट्रेन की चेन खींच कर रोकी गई। सूचना पर रायवाला पुलिस और जीआरपी देहरादून पुलिस ने बोगी में सवार लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। इससे ट्रेन के अन्य बोगी में बैठे यात्रियों में भी हड़कंप मच गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह थाना रायवाला पर समय 12:50 बजे ऋषिकेश कंट्रोल द्वारा सूचना दी गई कि रेलवे स्टेशन कांसरो के पास शताब्दी एक्सप्रेस आग लग गई है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह रावत मय फोर्स के तत्काल रेलवे स्टेशन कांसरो से आगे पोल नंबर 48/4 पर पहुंचे। वहां पहुंचते ही तत्काल प्रभाव से रेलवे कर्मचारियों के साथ मिलकर शताब्दी एक्सप्रेस नंबर 02817 की बोगी नंबर C-5 में बैठी 35 सवारियों को उनके सामान सहित सुरक्षित बाहर निकाला गया। उन्हें आगे की बोगियों में शिफ्ट करवाया गया। आग लगी हुई C-5 बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया गया। फायर सर्विस टेंडर को रेलवे व अन्य व्यक्तियों की मदद से रेलवे ट्रैक के नजदीक लाया गया तथा C-5 बोगी मे लगी आग को बुझवाया गया। उपरोक्त शताब्दी एक्सप्रेस 02017 आज प्रातः दिल्ली से देहरादून के लिए चली थी। जिसमें कुल 12 सवारी डिब्बे थे। जिसमें कुल 316 व्यक्ति सवार थे। आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। उल्लेखनीय है कि शताब्दी एक्सप्रेस पूरी तरह एसी कोच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *