बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर……एलटी के लिए 6 माह ज्यादा उम्र वाले कर सकते आवेदन, कला विषय के लिए आयोग ने मांगे आवेदन
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड के प्रशिक्षित बेरोजगार और कला विषय में पढ़ाई करने वालों के लिए अच्छी खबर है। सराकर के आदेश पर लोक सेवा आयोग ने जहां एलटी के सभी पदों पर 6 माह ज्यादा उम्र वालों को मौका देने का निर्णय लिया है। वहीं बिना बीएड के कला विषय से परीक्षा पास करने वालों को भी अध्यापक बनने का सुनहरा मौका दिया है। इसके लिए अधीनस्थ चयन आयोग ने 25 मार्च तक आवेदन ऑनलाइन जमा करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
सरकार ने कुछ समय पहले कोविडकाल में ओवरऐज हुए प्रशिक्षित बेरोजगारों उम्र में छह माह छूट दिए जाने का निर्णय लिया था। आज उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। अब यदि कोविडकाल में कोई भी प्रशिक्षित जिसकी उम्र 6 माह ज्यादा हुई है, वह एलटी के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए 12 मार्च से 25 मार्च तक आयोग को ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। साथ ही कला विषय वालों को भी एलटी में आवेदन किये जाने का मौका दिया है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने हाल ही में कला विषय वालों के लिए बीएड की अनिवार्यता खत्म कर दी थी। इसके बाद अब कला विषय से पास अभ्यर्थियों को भी 25 मार्च तक एलटी की लिए आवेदन करने को कहा है।आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आवेदन की पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर दी गई है।