मुख्यमंत्री तीरथ रावत की कैबिनेट में चार नए चेहरों को मिली जगह, पुराने सभी रिपीट
-उत्तरकाशी ज़िले को फिर हाथ लगी मायूसी, मसूरी और हरिद्वार को मिला तव्वजो
-पिथौरागढ़ से विशन सिंह चुपाल तो कालीडूंगी से बंशीधर को बनाया मंत्री
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने अपनी कैबिनेट का विस्तार कर दिया है। इस बार चार नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह देते हुए पुराने सभी मंत्रियों को रिपीट कर दिया है। राजभवन में सभी मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। बड़ी बात यह रही कि गढ़वाल के चमोली और उत्तरकाशी तथा कुमाऊं में भी कुछ ज़िलों का नम्बर इस बार भी मंत्रिमंडल में नहीं आया है। इससे यहां के लोग मायूस नज़र आ रहे हैं। हालांकि नए सीएम ने इन क्षेत्र के विधायकों को विकास में हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया है।
मुख्यमंत्री तीरथ कैबिनेट में ये बने नए मंत्री—
गणेश जोशी मसूरी
यतीश्वरानंद हरिद्वार
विशन सिंह चुपाल पिथौरागढ़
बंशीधर भगत कालीडूंगी
पुराने चेहरे ये हुए रिपीट
-सुबोध उनियाल
-सतपाल महाराज
-हरक सिंह रावत
-धन सिंह रावत
-यशपाल आर्य
-रेखा आर्य
-अरविंद पांडे