रुद्रप्रयाग में सड़क दुर्घटना, एसडीआरएफ की टीम फिर साबित हुई देवदूत
वैली समाचार, रुद्रप्रयाग।
जनपद के पोखरी ब्रांच रोड पर एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना एसडीआरएफ को मिली। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर वाहन में घायल हुए लोगों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ को शाम साढ़े पांच बजे फायर सर्विस रूद्रप्रयाग द्वारा अवगत कराया गया कि पोखरी ब्रांच रोड, रुद्रप्रयाग में एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होने से रोड से नीचे पलट गया है, जिसमे 02 लोग सवार है। सूचना प्राप्त होते ही रेस्क्यू टीम निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के हमराह तत्काल रेस्क्यू हेतु रवाना हुई। टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर उक्त वाहन में से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिनमे एक सामान्य घायल व एक गंभीर घायल था। निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी द्वारा गंभीर घायल को अग्रिम उपचार हेतु बिना किसी देरी के तत्काल सरकारी वाहन द्वारा रुद्रप्रयाग अस्पताल पहुँचाया गया।
फनवैली के पास दुर्घटना में दो घायल
देहरादून। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि फन वैली के पास लाल तप्पड़ चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें 2 व्यक्ति घायल है। उक्त सूचना पर पुलिस चौकी से मौके पर जाकर जांच की गई तो पता चला कि मोटरसाइकिल सड़क पार कर रही बोलेरो गाड़ी से टकरा गई थी। जिससे दोनों व्यक्तियों को हल्की-फुल्की चोटें आई थी। दोनों घायल व्यक्तियों को बोलेरो गाड़ी के चालक द्वारा हिमालयन अस्पताल ले जाया गया है। घायलों के नाम राहुल सैनी पुत्र मोतीराम निवासी अमरोहा उत्तर प्रदेश 2- नितिन पुत्र स्वर्गीय श्यामसुंदर निवासी अमरोहा उत्तर प्रदेश मोटरसाइकिल को सुरक्षित रखा गया है। इधर, दूसरी सड़क दुर्घटना के संबंध में सूचना प्राप्त हुई की माजरी चौक लाल तप्पड़ चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें 2 व्यक्ति घायल है । उक्त सूचना पर पुलिस चौकी से मौके पर जाकर जांच की गई तो पता चला कि मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई थी। जिसमें घायल व्यक्तियों को तब तक स्थानीय व्यक्तियों द्वारा जौलीग्रांट अस्पताल भिजवाया गया है। मौके पर परिजन भी उपस्थित हो चुके हैं। नाम पता घायल व्यक्ति 1- राजेंद्र सिंह निवासी छिद्दरवाला 2- पंकज भंडारी निवासी श्यामपुर ऋषिकेश जिसमें पंकज भंडारी की हालत गंभीर है मोटरसाइकिल को सुरक्षित रखा गया है।