पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार, 32 साल से था फरार

वैली समाचार, देहरादून। 

उत्तराखंड एसटीएफ ने 32 साल से लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी नाम बदलकर हरियाणा में प्रॉपर्टी का धंधा कर रहा था। एसटीएफ आरोपी के आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है।

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने अभियुक्त गुरुदेव सिंह जो रुड़की से 2500 का इनामी और न्यायालय द्वारा भी भगोड़ा(मफरुर) घोषित किया गया था को यमुनानगर करनाल हाईवे पर किया गिरफ्तार। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक वर्ष 1989 में थाना कोतवाली रुड़की में वादी भीम सिंह निवासी जींद हरियाणा की तहरीर के आधार पर एक कार लूट का मुकदमा अंतर्गत धारा 392, 411ipc पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त मुकदमे में वर्ष 1989 अभियुक्त गुरुदेव सिंह पुत्र ईश्वर सिंह निवासी ग्राम सिवाह थाना सेक्टर 29 पानीपत हरियाणा माननीय न्यायालय से जमानत प्राप्त करने के बाद से ही फरार चल रहा था। न्यायालय द्वारा अभियुक्त को फरार घोषित किया गया था । अभियुक्त की गिरफ्तारी पर ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त गुरुदेव सिंह पर थाना कोतवाली रुड़की में गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करने के संबंध में *मु0 अ0सं0 277/1989 धारा 147, 148, 149, 307 ipc*भी पंजीकृत किया गया था।एसटीएफ टीम द्वारा अभियुक्त गुरुदेव सिंह पुत्र ईश्वर सिंह ग्राम सिवाह थाना सेक्टर 29 पानीपत हरियाणा को यमुनानगर करनाल हाईवे पर थाना रादौर क्षेत्र जनपद यमुनानगर से गिरफ्तार किया गया । जानकारी करने पर यह ज्ञात हुआ कि अभियुक्त वर्तमान में हरियाणा क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहा था और अपने समय का नामी बदमाश था। अभियुक्त के हरियाणा और अन्य राज्यों में आपराधिक इतिहास के संबंध में जांच की जा रही है। स्पेशल टास्क फ़ोर्स उत्तराखंड द्वारा करीब 32 साल से फरार अपराधी को गिरफ्तार करने से सालों से फरार अपराधी तथा इनामी अपराधियो में कानून का डर पैदा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *