महिलाएं नहीं किसी क्षेत्र में पीछे, अधिकारों के प्रति जागरूकता की जरूरत
वैली समाचार, देहरादून।
अंतरराष्टीय महिला दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर बुरांस ओपन संस्था द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था से जुड़ी महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए अपने अधिकारों के विषय में अवगत कराया गया। साथ ही इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर वक्ताओं ने कहा कि आज समाज महिला प्रधान और हर महिला को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। महिलायें हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ ही कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है लेकिन आज भी कई लोग महिलाओं को कमजोर समझते है। ऐसे में हर महिला का कर्तव्य है कि वह किसी के भी सामने अपने आप को कमजोर साबित न करे। हर महिला को चाहिए कि वह हर काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले। कार्यक्रम में नई उम्मीदग्रुप की महिलाओं ने कई सामाजिक पहलुओं पर बात की तो नई दिशा गु्रप की युवतियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक अन्जू बलूनी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्था ने ऐसी महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया जो अभी तक समाज के प्रति अपनी कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं थी। उन्होंने बताया कि संस्था लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहती है।
कार्यकम में चमनपुर, राजीवनगर, ग्रीन पार्क की महिलाओं ने हिस्सेदारी की। इस अवसर पर पार्षद सतीश कश्यप, अजू ध्यानी, निकिता, पूजा भट्ट आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।