मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ओएसडी, सलाहकार और पीआरओ को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

वैली समाचार, देहरादून।
सीएम कार्यालय में तैनात 13 ओएसडी, पीआरओ और सलाहकारों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरकार के चार साल पर होने वाले कार्यक्रमों की बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए प्रत्येक को अलग अलग जिले की कमान सौंपते हुए सरकार के कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने का कहा है।
उत्तराखंड में आगामी 18 मार्च को सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं। इसके लिए राज्य से लेकर ज़िले स्तर तक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। इस जश्न की जिम्मेदारी मंत्री, विधायकों और अफसरों के साथ सलाहकार, ओएसडी और पीआरओ को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरकार के 4 साल के मौके पर प्रदेश भर में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े सभी ओएसडी, सलाहकार, पीआरओ को जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी। मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पवार को देहरादून जिले, मुख्यमंत्री के पीआरओ शैलेंद्र त्यागी को हरिद्वार जिले की जिम्मेदारी, मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार आलोक भट्ट को पौड़ी जिले, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट को टिहरी जिले, आर्थिक सलाहकार केएस पंवार को रुद्रप्रयाग जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई, प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद सिंह रावत को उत्तरकाशी, आईटी सलाहकार रवेंद्र दत्त को चमोली जिले, ओएसडी अभय रावत को उधम सिंह नगर जिले, ओएसडी उर्वादत्त भट्ट को नैनीताल जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा ओएसडी विनीत बिष्ट को अल्मोड़ा जिला, पीआरओ विजय बिष्ट को बागेश्वर, मीडिया कोआरडीनेटर दर्शन सिंह रावत को चंपावत जिले एवं पिथौरागढ़ जिले के समन्वय के तौर पर ओएसडी जगदीश चंद्र खुल्वे को मुख्य मंत्री द्वारा जिम्मेदारी सौंपी गई।