जीवन में किसी काम को छोटा और किसी परिस्थिति को विकट न समझे
वैली समाचार, देहरादून।
हम हर आदमी और हर अनुभव से कुछ ना कुछ सीख सकते हैं इसलिए किसी काम को छोटा और किसी परिस्थिति को विकट न समझे। यह विचार सामाजिक सरोकारों के लिए समॢपत संग-साथी संगठन के कार्यक्रम के दौरान दून के समाजसेवी व उद्योगपति प्रवीन नवानी ने कही।
कारगी चौक स्थित बद्रीश कॉलोनी में संग-साथी संगठन की बैठक में संगठन ने भगवती स्टील फर्नीचर के प्रोराइट प्रवीन नवानी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवानी ने कहा कि जैसे हार के बाद जीत का मजा दोगुना हो जाता है वैसे ही संघर्ष के बार मिली मंजिल से आत्मविश्वास बढ़ता है और आत्म संतुष्टि का अहसास होता है। अनुकूल परिस्थिति में तो सभी बाहर निकल जाते हैं लेकिन लहरों के विपरीत तैरकर भंवर से बाहर निकलने वाला ही योद्धा कहलाता है। इसलिए जीवन में योद्धा बनो और योद्धा की तरह ही अपने अन्य साथियों की उनके लक्ष्य में पाने में हमराह बनो तो जीवन का मकसद सफल हो जाता है। संगठन के संरक्षण रणबीर सिंह घर्ती ने उद्योगपति प्रवीन नवानी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। क्लब के अध्यक्ष मनोज नवानी ने सफलता के पीछे कितना संघर्ष छिपा है यह कोई नहीं देखता इसलिए आगे बढऩे के लिए निरंतर संघर्ष करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा संगठन को कोरोना काल के बाद फिर से गति दी जाएगी। संगठन के उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद पोखरियाल ने संगठन को एकजुटता से आगे बढ़ाने का आह्वान किया। संगठन के संयोजक विपुल सकलानी ने बताया कि संगठन के चुनाव मार्च माह में कराए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान संगठन ने प्रीति नवानी और अभिशौर्य सकलानी को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर पर संगठन के कोषाध्यक्ष मणीकांत गुप्ता बबलू, सहसचिव गिरीश रतूड़ी, वरिष्ठ सदस्य मुकेश नवानी, विक्की साहनी , गिरीश पोखरियाल , राकेश जुयाल आदि उपस्थित थे।