जीएमवीएन के “चलते-फिरते घर वाली बस” से कीजिये देशभर में सैर सपाटा
-चारधाम यात्रा से पहले चलते फिरते घर से सैर सपाटे की तैयारी में जुटा निगम
-लक्जरी बस को निगम ने बनाया आलीशान घर जैसा, ये सुविधाएं बस में मिलेंगी
-मुख्यमंत्री के हाथों जल्द योजना का शुभारंभ करेंगे, जल्द जारी होंगे यात्रा का टैरिफ
वैली समाचार, देहरादून।
गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) चारधाम यात्रियों के साथ देशभर के पर्यटक स्थलों की सैर करने वालों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है। इसके लिए निगम ने चलते फिरते लग्जरी बस वाले घर को तैैयार कर लिया है। टैरिफ निर्धारण होते ही मुख्यमंत्री के हाथों इस महत्वपूर्ण और देशभर में पर्यटकों की सुविधा से जुड़ी अनूठी योजना का शुभारंभ किया जाएगा। उम्मीद है कि उत्तराखंड आने वाले देश विदेश के पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा।
जीएमवीएन अपनी माल हालत में सुधार और देशी-विदेशी पर्यटकों के बीच पुरानी बादशाहत कायम रखने को नित नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। निगम के एमडी डॉ आशीष चौहान ने भी इसी दिशा में एक अनूठी योजना तैयार की है। इसके लिए एमडी ने पुरानी लग्जरी बसों को रेनोवेट कर आलीशान घर जैसा तैयार कराया है। इसके पीछे मकसद चारधाम यात्रा के दौरान थकानभरी यात्रा के सफर को सुकून और सुविधा से जोड़ा गया है। खासकर हाईक्लास यात्रियों को पैसे खर्च करने पर भी जब हेलीकॉप्टर या फिर लग्जरी सुविधाएं नहीं मिलती तो वह वापस लौट जाते हैं। लेकिन अब जीएमवीएन के चलते फिरते घर वाली बस ऐसे यात्रियों को सपरिवार उत्तराखंड के सुकून और सुविधा के साथ दर्शन कराएगी। इससे “चलते फिरते घर वाली बस में चारधाम यात्रा और पर्यटक स्थलों की सैर में भले ही ज्यादा समय लगेगा, लेकिन यह बजट और सुकून में हेलीकॉप्टर से सस्ती होगी। जीएमवीएन के एमडी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि अभी दो बसें तैयार की गई है। जल्द टैरिफ का निर्धारण होते ही मुख्यमंत्री के हाथों चलते फिरते बस वाले घर का शुभारंभ किया जाएगा। ताकि चारधाम यात्रा से पहले इसकी ऑनलाइन बुकिंग हो सकेगी।
बस में ये सुविधाएं
एक बेड रूम, किचन, कैफे, बाथरूम, सोफे, टीवी , फ्रीज, ओवन, जैसी सुविधाएं मौजूद है। इसमें एक परिवार के बड़े लोग चार और बच्चों के साथ छह लोग सुकून के साथ सफर कर सकेंगे। जिमसें तीन लोग बेड पर सो कर और तीन सोफे पर बैठकर सफर करेंगे। यह बस पूरी तरह सफर करने वाले के नियंत्रण यानी कहां रुकना, कहां तक जाना है, यह तय हो सकेगा। इसके लिए बस में चालक, परिचालक समेत दो से तीन स्टाफ भी तैनात रहेगा।
टैंट और साइकिल भी मिलेगी
जीएमवीएन इस पैकेज में यात्रियों को कई सुविधाएं देगा। मसलन पर्यटकों को रहने के लिए उनके चारधाम रूट पर स्थित बंगलों, टेंट कॉलोनी और टीआरएच में सुविधा मिलेगी। इसके अलावा एकांत में टैंट में रहने को बस में टैंट और जंगल सफारी को साइकिल भी मौजूद रहेगी।
हमने दो पुरानी बसों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया है। इस तरह की सेवाएं अभी तक निजी स्तर पर हाई क्लास लोगों के पास है। लोग सुविधाएं चाहते हैं, इसलिए एक छोटा प्रयास किया। अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो इसमें बढ़ोत्तरी की जाएगी। इस सेवा की बुकिंग ऑनलाइन रहेगी। उद्घाटन के बाद जल्द निगम की वेबसाइट पर इसकी सेवा की जानकारी औऱ टैरिफ जारी होगा।
डॉ आशीष चौहान, एमडी जीएमवीएन उत्तराखंड
जीएमवीएन के एमडी ने एक अनूठा प्रयास किया है। पर्यटकों को सुविधा के साथ आकर्षण देने में यह सेवा महत्वपूर्ण होगी। इससे हिमालय दर्शन और हिमालय का सुकून भरा सफर तय होगा। जल्द मुख्यमंत्री के हाथों इसकी शुरुआत की जाएगी। चारधाम यात्रा में यह सेवा महत्वपूर्ण होगी।
दिलीप जावलकर, सचिव पर्यटन उत्तराखंड