उत्तराखंड एसटीएफ की बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 24 घण्टे में तीन बड़े गुडवर्क

-डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह की टीम का कमाल

-इनामी, नशा और हथियार तस्करी में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ चल रही कार्रवाई

वैली समाचार, देहरादून।  

उत्तराखंड एसटीएफ हर सप्ताह और दिन अपने नाम नित नए गुडवर्क दर्ज करा रही है। सिर्फ 24 घण्टे में एसटीएफ की टीम ने तीन बड़ी वारदात में शामिल बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान 10 लाख का नशा, अवैध हथियार का डीलर और इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसटीएफ की कार्रवाई कुछ बड़े मामले में अभी जारी है।

राज्य में नए डीजीपी अशोक कुमार ने जिम्मेदारी संभालने के बाद एसटीएफ को बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का टास्क सौंपा है। यह कार्य एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह के दिशा-निर्देशन में चल रहा है। एसएसपी अजय सिंह ने भी कमान संभालते ही बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर रखी है। शुक्रवार को एसटीएफ ने 24 घण्टे में एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम की मदद से 166 ग्राम अवैध स्मैक(फुटकर कीमत करीब 10 लाख) बरेली के नशा तस्कर सहित 02अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। उत्तराखण्ड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम को एसटीएफ की यह बड़ी कार्रवाई है। खासकर डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर राज्य के युवाओं तथा स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य नशे की प्रवृति की रोकथाम तथा अवैध नशा तस्करों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इसके लिए एसटीएफ के अधीन एन्टी ड्रग टास्क फोर्स (ADTF) का गठन किया गया है। जिसके द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु नशा तस्करों क उनकी धड़पकड़/गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में हरिद्वार जिले में नियुक्त ADTF टीम द्वारा काली मन्दिर चौराहा लण्ढौरा, हरिद्वार के पास चैकिग करते हुए दो अभियुक्त कादर खान पुत्र बाबू निवासी 716, बहादरपुर जट, थाना-पथरी, हरिद्वार उम्र- 24 वर्ष , अनवर पुत्र वकील अहमद निवासी ग्राम करगेना थाना-सुभाषनगर, बरेली(U.P) उम्र 25 वर्ष को 166 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया ।

 

बाइक से कर रहे थे तस्करी

अभियुक्तगण  मोटर साईकिल में उक्त नाजायज स्मैक तस्करी कर रहे थे । एडीटीएफ टीम द्वारा स्थानीय मंगलौर पुलिस को साथ लेकर चैकिंग अभियान चलाते हुये अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगणो के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर में अभियोग पंजीकृत कर घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल सीज कर दिया। दोनों बरेली से स्मैक की तस्करी कर उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों और शहरों तक पहुंचाते थे।

 

कुमाऊं में वारदात स्व पहले इनामी बदमाश गिरफ्तार

जनपद उधमसिंहनगर में दर्ज मुकदमे में थाना बाजपुर का 2500 का ईनामी तथा पीलीभीत, उत्तर प्रदेश का शातिर अपराधी विगत 3 वर्षो से फरार चल रहा था। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने देर रात्रि घेराबंदी कर पीलीभीत उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक के निर्देशो पर एसटीएफ ईनामी बदमाशों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यवाही में उत्तराखण्ड एसटीएफ की एक टीम लगातार उत्तराखण्ड के सीमावर्ती जनपदों में इनामी बदमाशों की तलाश में सक्रिय है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का बदमाश तथा जनपद उधम सिंह नगर के 2500/-रूपये का शातिर ईनामी अपराधी मुकेश पुत्र मेघनाथ, निवासी गजरौला, थाना गजरौला, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश किसी गम्भीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में उत्तराखण्ड के कुमॉऊ में वारदात कर सकता है। इस पर एसटीएफ की कुमॉऊ युनिट को सतर्क कर प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ व बाजपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। सूचना पर तत्काल एक टीम पीलीभीत भेजी गयी गई। उपरोक्त शातिर अपराधी के सम्बन्ध में जानकारी मिली थी कि वर्ष 2018 में मई माह में अभियुक्त मुकेश पुत्र मेघनाथ, निवासी गजरौला, थाना गजरौला, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश व उसके एक साथी ने जागन सिंह पुत्र रामलाल, निवासी सुभाष नगर, वार्ड नं0 8, थाना बाजपुर, जिला उधम सिंह नगर के गैव ग्राम्य विकास क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाईटी लिमिटेड में दैनिक जमा योजना का 126000/00 रूपये की धोखाधड़ी कर फरार हो गये थे। जिसमें से एक अभियुक्त धटना के कुछ दिनों पश्चात पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। और अभियुक्त मुकेश उत्तर प्रदेश भाग गया था। इसके उपरान्त अभियुक्त करीब 3 वर्षो तक फरार रहा। जिस दौरान वह नेपाल, पीलीभीत व बरेली में रहकर अन्य आपराधिक क्रियाकलापों को अंजाम दे रहा था व हाल में ही पीलीभीत से किसी वारदात को अंजाम देने के लिए उत्तराखण्ड में आने की फिराक में था। जहॉ रात्रि में गजरौला पीलीभीत से एस0टी0एफ0 व बाजपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से उसे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *