प्रॉपर्टी डीलर के खूनी खेल का 24 घण्टे में खुलासा, दो पिस्टल के साथ चार गिरफ्तार

-चुक्खुवाला के रहने वाले राजू बॉक्सर उर्फ राजेन्द्र पुंडीर की बुधवार रात हुई थी हत्या

-पुलिस का दावा प्रॉपर्टी के विवाद में साथियों ने षड्यंत्र से की थी हत्या

-एसएसपी ने पुलिस टीम को दिया ढाई हजार का इनाम, 

वैली समाचार, देहरादून। 

पुलिस ने थाना नेहरू कालोनी क्षेत्र में हुए राजू बॉक्सर उर्फ राजेंद्र पुंडीर हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर खुलासा किया है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास दो पिस्टल भी बरामद हुई है। एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पार्टनर के साथ पैसे के लेनदेन से हत्याकांड को अंजाम दिया गया। उन्होंने पुलिस टीम को 24 घण्टे के भीतर हुए खुलासे पर ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस के अनुसार 27 जनवरी की रात्रि समय लगभग 10:15 बजे थाना नेहरू कालोनी को सूचना प्राप्त हुई कि माता मंदिर रोड पर अजबपुर में 02 व्यक्तियों द्वारा राजेन्द्र पुण्डीर उर्फ राजू बाक्सर निवासी चुक्खुवाला देहरादून की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर तथा अन्य मौके पर पहुंचकर घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि स्कूटी सवार 02 व्यक्तियों द्वारा घटना को अजांम दिया गया है। मृतक राजेन्द्र पुण्डीर उपरोक्त को गोली मारने के बाद वह अपनी स्कूटी से फरार हुए हैं। घटना के सम्बन्ध में वादिनी अर्चना पुण्डीर की लिखित तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी में हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

घटना के खुलासे को टीम गठित

घटना के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी के पर्यवेक्षण में मौके पर ही अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। साथ ही अज्ञात स्कूटी सवार अभियुक्तों की तलाश हेतु सभी थाना क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चलाते हुए जनपद से बाहर जाने वाले बार्डरों को सील कर सभी वाहनों की सघन चैकिंग शुरू की गयी। गठित पुलिस टीमों द्वारा मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर आस-पास के सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन किया गया, साथ ही एक टीम द्वारा घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों व अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी।

 

ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा

पूछताछ व अन्य साक्ष्यो के आधार पर घटना में विनय काम्बोज नामक व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया। साथ ही यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि मृतक राजेन्द्र पुण्डीर उर्फ राजू बाक्सर का शावेज नाम के व्यक्ति से प्राप्र्टी को लेकर विवाद चल रहा था तथा प्रकाश में आया अभियुक्त विनय काम्बोज शावेज खान का ही साथी है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल शावेज खान उपरोक्त की तलाश प्रारम्भ की गयी तथा मुखबिर की सूचना पर उसे पुरानी बाइपास चौकी के पास से पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया। शावेज खान से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने साथी विनय काम्बोज, अनिकेत काम्बोज तथा फरीद खान के साथ मिलकर राजू बाक्सर को मारने का प्लान बनाया था तथा उसके लिये 02 पिस्टल किराये पर ली थी। 27 को जब राजेन्द्र पुण्डीर उर्फ राजू बाक्सर मेरे अजबपुर वाले प्लाट पर आया तो मेरे अन्य साथी विनय काम्बोज व अनिकेत द्वारा प्लाट पर आकर उसे गोली मार दी और वहां से भाग गये। पुलिस द्वारा शावेज पुत्र इनायतुल्ला खान निवासी अजबपुर नेहरू कालोनी उम्र 40 वर्ष को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अन्य अभियुक्त फरीद खान को मोथरोवाला स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। घटना में वांछित चल रहे अन्य अभियुक्तों विनय काम्बोज तथा अनिकेत काम्बोज की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा सभी सम्भावित स्थलों पर दबिश दी गयी तथा 28 को दोनो अभियुक्तों को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उनके पास से घटना में प्रयुक्त दोनों पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद हुए।

 

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

शावेज खान पुत्र इनायतुल्ला खान, निवासी: अजबपुर थाना नेहरू कालोनी उम्रः 40 वर्ष, विनय काम्बोज, पुत्र सुशील काम्बोज निवासी: औरंगाबाद पो0 शेरपुर, थाना बिहारी गढ, जनपद सहारनपुर, उम्र: 22 वर्ष, अनिकेत पुत्र संजय काम्बोज निवासी: बेहट, सहारनपुर उम्र: 20 वर्ष, फरीद खान पुत्र कासिम निवासी मोथरोवाला थाना नेहरू कालोनी देहरादून।

 

पूछताछ में ये बात आई सामने

पूछताछ में अभियुक्त शावेज, जो उक्त घटना का मास्टर माइंड है, के द्वारा बताया गया कि मैं व राजू बाक्सर पार्टनरशिप में प्रापर्टी डीलिंग का काम किया करते थे। राजू अक्सर मेरे प्लाट पर शराब पीने के लिये आया करता था, पिछले कुछ समय से मेरा व राजू बाक्सर का प्रापर्टी व पैसों के लेनदेन को लेकर आपस में विवाद चल रहा था, जिस कारण मैने उसे रास्ते से हटाकर सारी प्रापर्टी खुद हडपने की योजना बनाई। इसके लिये मैने अपने साथी फरीद व विनय को अपनी योजना के बारे में बताते हुए उसमें शामिल कर लिया, विनय का पूर्व में कई बार राजू बाक्सर के साथ विवाद हो चुका था तथा राजू द्वारा उसके साथ कई बार मार-पीट व गाली-गलौच की गयी थी तथा फरीद पूर्व से ही प्रापर्टी डीलिंग का काम कर रहा था, जिस कारण वह उसकी हत्या करने के लिये तैयार हो गया। घटना को अंजाम देने के लिये विनय ने अपने एक साथी अनिकेत, जो सहारनपुर का रहने वाला है तथा जिसके विरूद्ध सहारनपुर में लूट व डकैती के कई अभियोग पंजीकृत हैं, से सम्पर्क किया तथा उसे हत्या के एवज में मोटी धनराशि देने का लालच देकर अपने साथ शामिल कर लिया। योजना के मुताबिक दिनाँक: 27-01-2021 को विनय तथा अनिकेत मुझे फरीद के आफिस में मिले, जहां पर मैने राजेन्द्र पुण्डीर की हत्या के लिये विनय और अनिकेत को पिस्टल उपलब्ध करायी, उसके पश्चात हम चारो ने वहीं पर शराब पी। शाम के समय राजू बाक्सर जैसे ही मेरे प्लाट पर शराब पीने के लिये आया तो मैने तुरंत इसकी सूचना विनय व अनिकेत को दे दी। जिस पर विनय और अनिकेत मेरे प्लाट पर पहुंचे तथा विनय काम्बोज ने पिस्टल से राजू बाक्सर पर गोली चला दी, इसके पश्चात दोनो स्कूटी से वहां से फरार होकर सीधे फरीद के आफिस में आये, जहां पर करीब एक घण्टा रूकने के बाद दोनो फरीद के साथ उसके घर गये तथा फरीद को घर छोडने के बाद दोनो आईएसबीटी के पास एक निर्माणाधीन फ्लैट में छुप गये। आज जब वह दोनो देहरादून से भागने की फिराक में थे तो पुलिस टीम द्वारा उन्हें हत्या में प्रयुक्त पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

खुलासे की पुलिस टीम:-

राकेश गुसाई, प्रभारी निरीक्षक नेहरू कालोनी, देवेन्द्र चौहान, प्रभारी निरीक्षक बसन्त विहार, एश्वर्य पाल, प्रभारी निरीक्षक, एसओजी, प्रदीप राणा, थानाध्यक्ष, पटेलनगर, दिलबर सिंह नेगी, थानाध्यक्ष रायपुर, वउनि राजविक्रम सिंह थाना नेहरू कालोनी, उनि राजीव धारीवाल, चौकी प्रभारी आईएसबीटी, उनि मानवेन्द्र गुसांई, चौकी प्रभारी बाइपास, उनि धनीराम पुरोहित, चौकी प्रभारी नेहरू कालोनी, मउनि नीमा रावत, चौकी प्रभारी डिफेंस कॉलोनी, उनि अमित ममगाई, उनि जयवीर सिंह, उनि राकेश चौधरी, सिपाही आशीष शर्मा, पंकज, देवेन्द्र, ललित, विपिन, फरमान अली, राकेश बिष्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *