उत्तराखंड में चार आईपीएस समेत 24 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर, 7 एसडीएम भी बदले

वैली समाचार, देहरादून। 

सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बंपर ट्रांसफर किये हैं। इनमें सबसे ज्यादा पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। जिसमें 4 आईपीएस समेत 20 पीपीएस शामिल हैं। इधर, 7 एसडीएम भी पहाड़ से हरिद्वार कुंभ अटैच किए गए हैं। अभी कुछ और अधिकारियों के ट्रांसफर होने है।।इसके लिए होमवर्क चल रहा है।

उत्तराखंड के पुलिस महकमें फिर से बड़ा फेरबदल किया गया है। बीस अपर पुलिस अधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इससे पहले भी 15 जनवरी को तीन आइजी के कार्यों में बदलाव किया गया था। साथ ही दस आइपीएस के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। इनमें छह जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए थे। साथ ही 16 निरीक्षक स्तर पर भी फेरबदल किया गया था। जब से उत्तराखंड में अशोक कुमार ने पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभाला, तब से ही महकमें में अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल का सिलसिला चल रहा है। पुलिस महकमें में इस बदलाव का कारण पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार माना जा रहा है। अब बीस अपर पुलिस अधीक्षक के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है।

चार आईपीएस की जिम्मेदारी बदली

राज्य से हाल ही में केंद्रीय प्रतिनयुक्ति पर गए सीनियर आईपीएस वी विनय कुमार को पुनः वापस आ गए हैं। शासन ने उन्हें फिलहाल डीजी विजलेंस और होम गार्ड्स की जिम्मेदारी सौंपी है। वी विनय कुमार की अचानक वापसी से कई तरह की चर्चाएं हैं। इसके अलावा आईजी अमित सिन्हा से विजिलेंस की जिम्मेदारी हटाई गई है। आईजी पुष्पक ज्योति से होमगार्ड्स की जिम्मेदारी हटाई गई है। देहरादून की तेज तर्रार एसपी सिटी श्वेता चौबे कुछ माह पहले आईपीएस बन गई थी।उनको भी ज़िले से हटाकर पीएचक्यू में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा पीपीएस सरिता डोवाल को एसपी सिटी की जिम्मेदारी दी गई।जबकि स्वतंत्र कुमार सिंह को एसपी ग्रामीण की जिम्मेदारी संभालेंगे।

उत्तराखंड के 7 डिप्टी कलेक्टर कुम्भ अटैच

शासन ने डिप्टी कलेक्टर पौड़ी योगेश सिंह पौड़ी से कुंभ मेला अटैच किया है। डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार पांडे हरिद्वार से कुंभ मेला भेजे गए। डिप्टी कलेक्टर अब्ज़ प्रसाद बाजपेई उधम सिंह नगर से कुंभ मेला 2021 में तैनात। डिप्टी कलेक्टर सुंदर सिंह का भी उधम सिंह नगर से हरिद्वार तबादला। डिप्टी कलेक्टर अनुराग आर्य को भी नैनीताल से कुंभ मेला भेजा गया। डिप्टी कलेक्टर अनिल शुक्ला को पिथौरागढ़ से हरिद्वार कुंभ में अटैच। डिप्टी कलेक्टर गौरव पांडे अल्मोड़ा से हरिद्वार कुंभ अटैच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *