शिक्षा विभाग में मतदाता दिवस पर ली शपथ, सराहनीय सेवा वालों को मिला सम्मान

वैली समाचार, उत्तरकाशी। 

शिक्षा विभाग उत्तरकाशी में अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत करने और जागरूक मतदाता बनने की शपथ ली। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने मतदान दिवस को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सराहनीय सेवा के लिए अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को सीईओ विनोद प्रसाद सिमल्टी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई । उन्होंने कहा कि देश भर में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। भारतीय संविधान के मुताबिक, जनता ही इस अनूठे लोकतंत्र की बुनियाद है, जहां जनता सरकार को चुनती है। भारत निर्वाचन आयोग पूरे देश में इस बार 7वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस सेलीब्रेट कर रहा है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य लोगों की मतदान में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदाताओं को एक अच्छा साफ-सुथरी छवि का प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान के लिए जागरूक करना है।

सीईओ ने इनको किया सम्मानित

इस मौके पर विभागीय योजनाओं एवं प्रशासनिक कार्यों का त्वरित निस्तारण व संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से वर्ष 2020 में अपने पदीय दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन हेतु जगदीश प्रसाद काला खंड उपशिक्षा अधिकारी मोरी पुरोला, हेमलता गौड खण्ड उपशिक्षा अधिकारी भटवाड़ी डुण्डा, ओम बधानी जिला समन्वयक समग्र शिक्षा (प्रा0शिक्षा), उम्मेद सिंह रावत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, अनूप नौटियाल प्रधान सहायक, सुशील प्रसाद रतूड़ी प्रधान सहायक, सूर्यकांत नौटियाल प्रवर सहायक, सुनील सिंह बिष्ट प्रधान सहायक, सूर्य प्रकाश भट् लेखाकार समग्र शिक्षा, दीपक कुमार डाटा ऑपरेटर, सोहन पाल परमार जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन योजना, राकेश थपलियाल परिचारक, गणपत कुन्डरा को मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l इस मौके पर रामेन्द्र कुशवाहा जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) ,जितेंद्र सक्सेना जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा शि) सहित अन्य मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *